CG- प्रेम प्रसंग में महिला टीचर की हत्या: NIT लेक्चरर ने गर्लफ्रेंड को मार डाला, धारदार हथियार से रेत दिया गला, शिक्षिका की बहनों पर भी किया हमला......
Murder of female teacher in love affair, NIT lecturer killed girlfriend, slit her throat with sharp weapon, Mungeli




Murder of female teacher in love affair, NIT lecturer killed girlfriend, slit her throat with sharp weapon
Mungeli: एनआईटी लेक्चरर ने प्रेम प्रसंग में महिला टीचर की हत्या कर दी. मृतका वर्ग- 1 शिक्षाकर्मी थी. आरोपी रायपुर एनआईटी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में लेक्चरर (एडहॉक/संविदा) है. मामला मुंगेली जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र के इलचपुर गांव का है. सुबह 4 बजे 3 बहनों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया. हमले में एक युवती लेखा टोंडे (34 वर्ष) की मौत हो गई है. वहीं उसकी 2 बहनें गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
लेखा पेंड्रा के सरकारी स्कूल में पदस्थ थी. बताया जा रहा है कि उसका इलचपुर गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. भाई की शादी के लिए लेखा टोंडे अपने गांव इलचपुर आई हुई थी. सोमवार रात वो अपनी छोटी बहन नंदनी टोंडे (28 वर्ष) और ममेरी बहन रीना बाघे के साथ कमरे में सो रही थी. मंगलवार तड़के 4 बजे लेखा टोंडे के प्रेमी ने साजिश के तहत उसे घर से बाहर बुलाया. घर से 50 मीटर दूर प्रेमी अपने कुछ साथियों के साथ आया हुआ था.
जब वो वहां गई, तो उसकी युवक के साथ बहस हुई, जिस पर युवक ने अपने साथियों के साथ उस पर हमला कर दिया. इस बीच दोनों बहनों की नींद भी खुली. शोर सुनकर दोनों बहनें भी बाहर निकलीं, तो आरोपी और उसके साथियों ने उन पर भी हमला कर दिया. हमले में लेखा टोंडे की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसकी छोटी बहन नंदनी गंभीर रूप से घायल है. ममेरी बहन रीना बाघे पर भी हमला किया गया, लेकिन वो जेसे-तैसे मौके से भागी और घर में जाकर परिवार वालों को घटना की सूचना दी.
परिवार वाले जब तक मौके पर पहुंचे, आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे. परिजनों ने तुरंत चिल्फी थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है. घटना में 7 संदिग्धों को हिरासत में लिए जाने की खबर सामने आ रही है, जिसमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस ने घायल दोनों युवतियों को अस्पताल में भर्ती कराया है. आरोपी युवक अपने रिश्तेदारों और परिचितों के साथ घटना को अंजाम देने आया था.