CG- कंप्यूटर ऑपरेटर बर्खास्त: किसानों से पंजीयन के एवज में ऑपरेटर लेता था एक-एक हजार रूपए, आदेश जारी.....

Chhattisgarh, Computer operator sacked, take one thousand rupees from farmers in lieu of registration कवर्धा. कलेक्टर जनमेजय महोबे ने निर्देश पर पंडरिया विकासखण्ड के कोदवागोडान सेवा सहकारी समिति ने अपने ऑपेरेटर कुलदीप चंद्राकर को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. उल्लेखनीय है कि कोदवा गोडान सेवा सहकारी समिति के अंतर्गत ग्राम मंझोलीरवन के किसान पुनीत राम पट्टा द्वारा शिकायत किया गया था कि सेवा सहकारी समिति के कम्यूटर ऑपरेटर कुलदीप चन्द्राकर द्वारा धान विक्रय पंजीयन कराने के एवज में प्रति किसान एक-एक हजार रूपए की मांग की जाती है. 

CG- कंप्यूटर ऑपरेटर बर्खास्त: किसानों से पंजीयन के एवज में ऑपरेटर लेता था एक-एक हजार रूपए, आदेश जारी.....
CG- कंप्यूटर ऑपरेटर बर्खास्त: किसानों से पंजीयन के एवज में ऑपरेटर लेता था एक-एक हजार रूपए, आदेश जारी.....

Chhattisgarh, Computer operator sacked, take one thousand rupees from farmers in lieu of registration

 

कवर्धा. कलेक्टर जनमेजय महोबे ने निर्देश पर पंडरिया विकासखण्ड के कोदवागोडान सेवा सहकारी समिति ने अपने ऑपेरेटर कुलदीप चंद्राकर को सेवा से बर्खास्त कर दिया है. उल्लेखनीय है कि कोदवा गोडान सेवा सहकारी समिति के अंतर्गत ग्राम मंझोलीरवन के किसान पुनीत राम पट्टा द्वारा शिकायत किया गया था कि सेवा सहकारी समिति के कम्यूटर ऑपरेटर कुलदीप चन्द्राकर द्वारा धान विक्रय पंजीयन कराने के एवज में प्रति किसान एक-एक हजार रूपए की मांग की जाती है. 

 

शिकायतकर्ता ने दूसरे दिन ऑपरेटर के घर पहुंच कर चार किसानों की पंजीयन की राशि चार हजार रूपए भी नगद दिए थे. शिकायतकर्ता द्वारा यह भी बताया कि इस ऑपरेटर राशि देते हुए मोबाईल से इसकी वीडियों भी बनाई गई है. शिकायत में इस पूरे प्रकरण के साक्ष्य भी दिए थे. कलेक्टर महोबे द्वारा धान खरीदी एवं किसानों से जुड़े प्रकरण को संज्ञान लिया गया था.

 

कलेक्टर महोबे द्वारा उपपंजीयक सहकारी संस्थाएं को निर्देशित करते हुए कहा गया था कि धान विक्रय पंजीयन कराने के एवज में चार किसानों द्वारा रिश्वत के रूप में प्राप्त राशि को किसानों को पुनः वापस लौटाई जाए और कम्यूटर ऑपरेटर को बर्खास्त करते हुए पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें.