CG- 2 ASI सस्पेंड BREAKING: सांस्कृतिक कार्यक्रम में बाइक सवार का स्टंट, पुलिसकर्मियों ने जमकर पीटा, VIDEO वायरल, फिर जो हुआ, SP ने किया निलंबित....

CG BREAKING, 2 ASI suspended, Bike rider's stunt in cultural program, policemen beat him fiercely, VIDEO went viral,SP suspended

CG- 2 ASI सस्पेंड BREAKING: सांस्कृतिक कार्यक्रम में बाइक सवार का स्टंट, पुलिसकर्मियों ने जमकर पीटा, VIDEO वायरल, फिर जो हुआ, SP ने किया निलंबित....
CG- 2 ASI सस्पेंड BREAKING: सांस्कृतिक कार्यक्रम में बाइक सवार का स्टंट, पुलिसकर्मियों ने जमकर पीटा, VIDEO वायरल, फिर जो हुआ, SP ने किया निलंबित....

 2 ASI suspended

कोरबा। थाना दीपका के सउनि जितेश सिंह एवं सउनि खगेश राठौर को कोरबा SP सिद्धार्थ तिवारी ने निलंबित किया है। गणेश उत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम में युवक गलत तरीके से बाईक चलाते हुए स्टंट कर रहा था। दोनों ASI ने युवक को जमकर पीट दिया। विडियो सोशल मिडिया में वायरल हो रहा है। 

दीपका थाना क्षेत्र में गेवरा स्टेडियम में गणेश उत्सव समिति के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। उक्त कार्यक्रम में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था हेतु थाना दीपका में पदस्थ सउनि जितेश सिंह एवं सउनि खगेश राठौर की ड्यूटी लगाई गई थी। रात्रि के समय समिति के आयोजकों के द्वारा थाना दीपका को सूचना दी गई कि एक युवक गलत तरीके से बाईक चलाते हुए कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित की जा रही है। 

सूचना पर दोनों सउनि जितेश सिंह एवं खगेश राठौर घटन स्थल पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों के द्वारा उक्त युवक को पीटा गया। सोशल मिडिया में विडियो वायरल हो रहा है। सउनि जितेश सिंह एवं सउनि खगेश राठौर के उक्त कृत्य से आमजनों में विभाग की छवि धूमिल हुई है। अतः विभागीय गरिमा के प्रतिकूल कार्य आचरण प्रदर्शित करने एवं स्वेच्छाचारिता बरतने के लिये सउनि जितेश सिंह एवं सउनि खगेश राठौर, थाना दीपका, कोरबा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय रक्षित केन्द्र, कोरबा रहेगा तथा निलंबन अवधि में नियमानुसार अनुषांगिक भत्ते प्राप्त होंगे।