CG कपल का रोमांस VIDEO: चलती बाइक पर युवती को टंकी के ऊपर बैठाकर खुल्लम-खुल्ला प्यार,बॉयफ्रेंड रोमांटिक अंदाज में कर रहा था राइड…फिर जो हुआ…देखिए विडियो…
प्रदेश में इस तरह के बाइक चलाते हुए कपल रोमांस के वीडियो आपने पहले भी देखा होगा। रायपुर में ऐसा ही एक वीडियो फिर वायरल हो रहा है। जिसमें तेज रफ्तार बाइक पर कपल के रोमांस का वीडियो सामने आया है




CG couple's romance VIDEO
रायपुर । प्रदेश में इस तरह के बाइक चलाते हुए कपल रोमांस के वीडियो आपने पहले भी देखा होगा। रायपुर में ऐसा ही एक वीडियो फिर वायरल हो रहा है। जिसमें तेज रफ्तार बाइक पर कपल के रोमांस का वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक युवती बाइक की पेट्रोल टंकी के ऊपर बैठी हुई थी और युवक फुल स्पीड में बाइक दौड़ा रहा था।
दोनों इसी तरह कोलकाता-नागपुर नेशनल हाईवे से गुजर रहे थे। इस दौरान आसपास से कई और गाड़ियां भी गुजर रही है। तभी पीछे से किसी ने इनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस ने इनपर कार्रवाई करते हुए चालान काटा। इस वीडियो को ट्विटर पर रायपुर पुलिस ने पोस्ट किया। रायपुर पुलिस ने लिखा- गाड़ी चलाते समय यातायात नियमों का पालन करे!
गाड़ी चलाते समय यातायात नियमों का पालन करे!
— Raipur Police (@RaipurPoliceCG) November 9, 2023
.
.
. #raipurpolice #raipurtrafficpolice #trafficrules #police #chhattisgarhpolice pic.twitter.com/Ok4zAUov7u