CG - कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम विष्णुदेव साय दिल्ली के लिए हुए रवाना, जानिए उनके दौरे की खास वजह.....
कैबिनेट की अहम् बैठक के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरान उन्हाेंने कहा, छत्तीसगढ़ को स्वच्छता में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। दिल्ली में राष्ट्रपति के करकमलों से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर सभी को बधाई देता हूं।




रायपुर। कैबिनेट की अहम् बैठक के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरान उन्हाेंने कहा, छत्तीसगढ़ को स्वच्छता में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। दिल्ली में राष्ट्रपति के करकमलों से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर सभी को बधाई देता हूं।
मोदी की एक और गारंटी पूरी करने पर सीएम साय ने कहा, छत्तीसगढ़ सरकार एक-एक कर सभी गारंटियां पूरी कर रही है। पूरे पांच वर्षों में हर एक गारंटी पूरी होगी, उसके लिए कदम बढ़ा चुके हैं। बता दें कि आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा छत्तीसगढ़वासियों को दी गई गारंटियों में से एक और गारंटी को पूरा करते हुए प्रदेश में रामलला दर्शन (अयोध्या धाम) योजना शुरू करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।