अभ्यारण्य संघर्ष समिति की मांगों पर कार्यवाही करने संयुक्त कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित... कल होगी महत्वपूर्ण बैठक...

अभ्यारण्य संघर्ष समिति की मांगों पर कार्यवाही करने संयुक्त कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित... कल होगी महत्वपूर्ण बैठक...
अभ्यारण्य संघर्ष समिति की मांगों पर कार्यवाही करने संयुक्त कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति गठित... कल होगी महत्वपूर्ण बैठक...

छत्तीसगढ़ धमतरी...जिले की नगरी तहसील में अभ्यारण्य संघर्ष समिति ग्राम रिसगांव, करही, खल्लारी एवं फरसगांव के ग्रामीणों की विभिन्न मांगों पर कार्यवाही करने तथा उनकी समस्याओं से अवगत होने कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने समिति गठित की है। जारी आदेश के अनुसार ग्रामवासियों की मांगों एवं समस्याओं का संकलन करने तथा मांगों एवं समस्याओं के निराकरण के संबंध में अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करने श्री ऋषिकेश तिवारी, संयुक्त कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। इसमें अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) नगरी सुश्री गीता रायस्त, सुश्री सारिका वैद्य उप पुलिस अधीक्षक, श्री बी.के. लकड़ा सहायक निदेशक सीतानदी उदन्ती टाइगर रिजर्व, अनुविभागीय अधिकारी (वन) नगरी क्षेत्र सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, कार्यपालन अभियंता विद्युत, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, सहायक अभियंता क्रेडा और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी को शामिल किया गया है।