CG:मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्यअधिकारी देवरबीजा एवं कोदवा में टीकाकरण केन्द्रों का किया निरीक्षण

CG:मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्यअधिकारी देवरबीजा एवं कोदवा में टीकाकरण केन्द्रों का किया निरीक्षण

संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:देवरबीजा नवीन प्राथमिक  स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत देवरबीजा, कोदवा,चोटमर्रा में टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण मुख्य चिकित्सा  एवंस्वास्थ्य अधिकारी डा.पी के घोष,डा खिया सिंह पटेल ,ने दौरा कर टीकाकरण कार्य की प्रगति का मुआयना किया। 


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डा.पी के घोष ने गुरुवार को देवरबीजा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत बाजार चौक पंचायत भवन  के पास देवरबीजा में टीकाकरण का कार्य चल रहा था  जहां 18 से 44 वर्ष के तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए चल रहे टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किये।उन्होंने कहा- अधिक से अधिक लोगों को कोविड-19 का टीकाकरण कराने के लिए भी प्रेरित करना है क्योंकि कोरोना से बचाव के लिए एकमात्र कारगर उपाय टीकाकरण ही है। इस दौरान सीएचएमओ ने वहां पर दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का भी जायजा लिया।

डा.घोष ने कहा की कोरोना संक्रमण कम होने का मतलब यह नहीं है कि हम सावधानी बरतना छोड़ दें । यह अभी खत्म नहीं हुआ है।टीका लगवाने के बाद भी हमें सावधानी बरतनी है, लापरवाह नहीं होना है | दवाई के साथ-साथ सावधानी भी और कड़ाई भी। इसका मतलब है कि मास्क लगाये रहना है , कम से कम घर से बाहर निकलें, बाहर निकलने पर दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करें और बार-बार अपने हाथ साबुन और पानी से 40 सेकेण्ड तक या एल्कोहोल युक्त सेनिटाइजर से सेनिटाइज करते रहें।

इसी प्रकार कोदवा,चोटमर्रा में भी निरीक्षण किये डा.घोष ने देवरबीजा नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य के डा.खिया सिंह पटेल का प्रशांसा किये की बहुत ही अच्छा टीकाकरण का कार्य चल रहा है पुरे टीम को बधाई भी दिये और सभी को टीका लगाने के लिए प्रेरित करने बोले 
इस दौरान उपस्थित बीपीएम चंद्राकर, स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन एवं जिला.,ब्लाक हास्पीटल के पुरे स्टाफ उपस्थित थे 

गौरतलब हो की पंचायत सचिव व कोटवार उपस्थित नही थे जिसको बीपीएम चंद्राकर ने अपने ऊपर अधिकारियों को अवगत कराया दिया गया