महिला ने सुनाई आपबीती: Ukraine Russia War के बीच यूक्रेन की महिलाओं को मिलने बुला रहे रूसी सैनिक!.... भेजे ऐसे मैसेज.... डेटिंग ऐप पर रूसी सैनिकों की प्रोफाइल.... Tinder पर भेज रहे फ्लर्टी मैसेजेस.....

Ukraine-Russia war has started Ukrainian woman claims Russian soldiers are sending her flirty messages on Tinder

महिला ने सुनाई आपबीती: Ukraine Russia War के बीच यूक्रेन की महिलाओं को मिलने बुला रहे रूसी सैनिक!.... भेजे ऐसे मैसेज.... डेटिंग ऐप पर रूसी सैनिकों की प्रोफाइल.... Tinder पर भेज रहे फ्लर्टी मैसेजेस.....

...

डेस्क। यूक्रेन-रूस में जंग शुरू हो गई है। यूक्रेन की महिला ने दावा किया कि रूसी सैनिक उसे Tinder पर फ्लर्टी मैसेजेस भेज रहे हैं। यूक्रेन की एक महिला ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए दावा किया है कि रूसी सैनिक उन्हें सोशल मीडिया पर फ्लर्ट करने के उद्देश्य से मैसेज भेज रहे हैं। कई सैनिकों ने कथित तौर पर अपने पदों की जानकारी भी अपनी तस्वीरों के साथ महिलाओं को भेजी है। आंद्रेई, अलेक्जेंडर, ग्रेगरी और माइकल सहित दर्जनों रूसी सैनिकों द्वारा यूक्रेन की महिलाओं को आकर्षित करने के लिए अपनी प्रोफाइल डेटिंग ऐप पर क्रिएट की गई हैं। 

Dasha Synelnikova नाम की एक महिला ने बताया कि बीते कुछ दिन से Tinder पर कई रूसी सैनिक उन्हें मैसेजेस और रिक्वेस्ट भेज रहे हैं। 33 साल की Dasha Synelnikova ने बताया- 'मैं यूक्रेन के Kyiv में रहती हूं, लेकिन एक दोस्त ने मुझे बताया कि Tinder पर बहुत सारे रूसी सैनिक आ गए हैं इसलिए मैंने अपनी लोकेशन सेटिंग को Kharkiv में बदल दिया। वहां भी मुझे रूसी सैनिकों के मैसेज आने लगे। Dasha ने आगे बताया- एक भेजी गई तस्वीर में रूसी सैनिक तंग धारीदार बनियान में नजर आ रहा था। 

Dasha ने आगे बताया- एक अन्य तस्वीर में आदमी अपनी पिस्टल के साथ बेड पर लेटकर पोज दे रहा था। हालांकि, मुझे उनमें से कोई भी आकर्षक नहीं लगा। मैं कभी भी दुश्मन के साथ बात करने पर विचार नहीं करूंगी। मैंने Tinder पर उनकी रिक्वेस्ट रिजेक्ट कर दी। लेकिन बहुत से ऐसे थे जो मैसेज भेजे जा रहे थे। इस बीच Dasha Synelnikova ने 31 वर्षीय आंद्रेई (कथित रूसी सैनिक) के साथ मैसेज पर बात की। Dasha ने आंद्रेई से पूछा तुम कहां हो? क्या तुम Kharkiv में हो? इसपर आंद्रेई ने कहा- "बेशक मैं Kharkiv में नहीं हूं लेकिन मैं करीब हूं, 80 किमी दूर बस।"