10 आतंकी ठिकानों पर हमला, कमांड सेंटर और खुफिया मुख्यालय तबाह... हमास के खिलाफ इजरायल की ताबड़तोड़ कार्रवाई.

Attack on 10 terrorist

10 आतंकी ठिकानों पर हमला, कमांड सेंटर और खुफिया मुख्यालय तबाह... हमास के खिलाफ इजरायल की ताबड़तोड़ कार्रवाई.
10 आतंकी ठिकानों पर हमला, कमांड सेंटर और खुफिया मुख्यालय तबाह... हमास के खिलाफ इजरायल की ताबड़तोड़ कार्रवाई.

NBL, 08/10/2023, Lokeshwer Prasad Verma: Attack on 10 terrorist hideouts, command center and intelligence headquarters destroyed... Israel's swift action against Hamas. पढ़े विस्तार से..... 

इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध में सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है. शुरुआत हमास के आतंकियों ने की. पलटवार करते हुए इजरायल ने गाजा पट्टी पर हवाई हमले किए. इस लड़ाई में न सिर्फ इजरायल बल्कि गाजा पट्टी के इलाके भी मलबे में तब्दील हो रहे हैं। 

हमास आतंकियों के खिलाफ इजरायल के सबसे बड़े अभियान की कमान इजरायल एयरफोर्स ने संभाला हुआ है. इस दौरान हमास के 10 आतंकी ठिकानों पर हमला कर तबाह कर दिया गया है। 

इजरायल और हमास आतंकियों के बीच छिड़ी इस लड़ाई की भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं. शहर के शहर मलबे में तब्दील हो रहे हैं. गलियां रक्त रंजित हो रही हैं. इजरायल और हमास के खिलाफ लड़ाई, जमीन और आसमान से जारी है. गाजा पट्टी से रॉकेट दागे गए तो उसके जवाब में इजरायली एयर डिफेंस ने हवा में ही मिसालों को ध्वस्त कर दिया. जिन मिसाइलों को एयर डिफेंस सिस्टम रोक नहीं पाया, वो शहर में गिरे। 

इजरायल डिफेंस फोर्स ने हमास के खिलाफ की गई अब तक की कार्रवाई की जानकारी साझा की है. इसमें बताया गया है कि कल शनिवार सुबह 12 बजे से हमास द्वारा इजराइल के खिलाफ शुरू किए गए क्रूर आतंकवादी हमले के जवाब में, आईडीएफ ने गाजा में निम्नलिखित परिचालन गतिविधियां कीं। 

जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ घंटों में इजरायली लड़ाकू विमानों ने गाजा पट्टी में आतंकवादी संगठनों के तीन ऑपरेशनल मुख्यालयों पर हमला किया. इनमें से एक का उपयोग आतंकवाद को निर्देशित करने के लिए किया जाता था, दूसरा जीएपी आतंकवादी संगठन का एक ऑपरेशनल मुख्यालय, जहां से नवीनतम ऑपरेशनों में लड़ाई का संचालन किया जाता था और जीएपी आतंकवादी संगठन का एक अन्य ऑपरेशनल मुख्यालय, जिसका उपयोग किया जाता था को रॉकेट से तबाह कर दिया गया है। 

रात में 12 बजे आईडीएफ के विमान ने एक गुप्त प्रक्षेपण स्थल पर हमला किया और उसके पास 2 आतंकवादियों को निशाना बनाया. समुद्र और सुरक्षा बाड़ के रास्ते इजरायली क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों को आईडीएफ विमानों ने निशाना बनाया.

हमने हमास रॉकेट सिस्टम ऑपरेटर्स के एक ऑपरेशनल कमांड सेंटर और इस्लामिक जिहाद आतंकवादी संगठन से संबंधित एक ऑपरेशनल कमांड पोस्ट पर भी हमला किया। 

सुबह 12:35 पर आईडीएफ विमान ने गाजा में हमास द्वारा उपयोग किए जाने वाले मस्जिदों के अंदर स्थित दो परिचालन स्थिति कक्षों पर हमला किया। 

सुबह 7:23 बजे हमने हमास के 10 ठिकानों पर हमला किया, उनमें हमास का खुफिया मुख्यालय और हमास की हवाई सेनाओं द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला एक सैन्य परिसर भी शामिल था। 

साथ ही हमने इस्लामिक जिहाद से संबंधित हवाई बलों द्वारा उपयोग किए जाने वाले एक हवाई हथियार उत्पादन स्थल और इकाइयों सहित एक इमारत पर हमला किया, जहां आतंकवादी संगठन हथियार और सैन्य उपकरण संग्रहीत करता है। 

* IDF की नेवी ने 5 आतंकी पकड़े... 

IDF ने बताया कि हमारी नेवी ने इजरायली क्षेत्र में ज़िकिम बीच पर छिपे 5 आतंकियों की पहचान की है. उन्होंने आतंकियों को निशाना बनाया और नागरिक इलाकों में उनकी घुसपैठ रोक दी. साथ ही कहा कि हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक हम घुसपैठ कर आए सभी आतंकवादियों को ढूंढ नहीं लेते और उन्हें जड़ से खत्म नहीं कर देते.

* फिलिस्तीनियों का इजराइल के सैन्य ठिकाने पर कब्जा... 

आतंकी संगठन हमास ने दावा किया है कि फिलिस्तीन लड़ाकों ने 26 इजरायली सैनिकों में से एक डिवीजन प्रमुख और सेना प्रमुख को मार गिराया है. हमास की सैन्य शाखा ने दावा किया है कि शनिवार को एक प्रमुख इजरायली सैन्य अड्डे पर हमला करने के बाद फिलिस्तीनी लड़ाके गाजा लौट आए हैं. इजरायली सेना के नियंत्रण हासिल करने से पहले 10 घंटे के लिए फिलिस्तीनियों ने बेस पर कब्जा कर लिया था।