DA Hike Update: कर्मचारियों को महंगाई से मिलेगी राहत.... महंगाई भत्ता बढ़ाने की फाइल तैयार.... जानिए कब मिलेगी कर्मचारियों को GOOD NEWS.... देखें पूरी जानकारी.....
7th Pay Commission, DA Hike, Good news Employees, Decision increase dearness allowance देहरादून। केंद्र सरकार (central government) ने मार्च में एक जनवरी 2022 से तीन फीसद महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला (Decision to increase dearness allowance) लागू कर दिया था. इसके बाद राज्य सरकार (State government) के स्तर पर भी डीए को लेकर प्रस्ताव तैयार हो गया. बढ़ती महंगाई का सामना कर रहे कर्मचारी भी डीए (DA) से कुछ राहत मिलने की उम्मीद बांधे हुए हैं. राज्य सरकार के कर्मचारियों व पेंशनरों (State government employees and pensioners) को महंगाई से कुछ राहत मिल सकती है.




7th Pay Commission, DA Hike, Good news Employees, Decision increase dearness allowance
देहरादून। केंद्र सरकार (central government) ने मार्च में एक जनवरी 2022 से तीन फीसद महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला (Decision to increase dearness allowance) लागू कर दिया था. इसके बाद राज्य सरकार (State government) के स्तर पर भी डीए को लेकर प्रस्ताव तैयार हो गया. बढ़ती महंगाई का सामना कर रहे कर्मचारी भी डीए (DA) से कुछ राहत मिलने की उम्मीद बांधे हुए हैं. राज्य सरकार के कर्मचारियों व पेंशनरों (State government employees and pensioners) को महंगाई से कुछ राहत मिल सकती है.
वित्त विभाग ने तीन फीसद महंगाई भत्ता बढ़ाने की फाइल तैयार (Finance department prepares file to increase dearness allowance by three percent) कर दी है. प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) की मंजूरी मिलते ही कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की सौगात दे दी जाएगी. अगले हफ्ते तक आदेश जारी हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, डीए का आदेश अब तक जारी हो जाता लेकिन वित्त विभाग में सचिव वित्त को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई थी. हाल ही में तबादला आदेश में सचिव वित्त की जिम्मेदारी भी तय हो गई है.
सूत्रों के मुताबिक, डीए के फाइल वित्त विभाग से होते हुए अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक पहुंच गई है. उनका अनुमोदन प्राप्त होते ही डीए के आदेश जारी हो जाएंगे. तीन फीसद डीए का लाभ राज्य सरकार के करीब पौने तीन लाख कर्मचारी व पेंशनरों को मिलेगा. बाद में सार्वजनिक उपक्रम के कर्मचारियों को भी इसका फायदा मिलेगा. राज्य में करीब डेढ़ लाख कर्मचारी व सवा लाख पेंशनर हैं. तीन फीसदी डीए जारी होने से कर्मचारियों को उनके वेतन में न्यूनतम 1000 रुपये से 5000 रुपये से अधिक की धनराशि का फायदा होगा. बढ़ती महंगाई का सामना कर रहे कर्मचारी भी डीए से कुछ राहत मिलने की उम्मीद बांधे हुए हैं.