DA-DR Hike: कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए Good News, DA-DR में वृद्धि, फैमिली पेंशनर्स के लिए Ex-Gratia की दरें संशोधित…

कर्मचारी पेंशनर्स के लिए एक बार फिर से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत वृद्धि की घोषणा की गई है। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। वहीं कर्मचारी पेंशनर सहित फैमिली पेंशनर्स को एक्स ग्रेशिया के लिए भी राशि की दरों में संशोधन किया गया है।

DA-DR Hike: कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए Good News, DA-DR में वृद्धि, फैमिली पेंशनर्स के लिए Ex-Gratia की दरें संशोधित…
DA-DR Hike: कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए Good News, DA-DR में वृद्धि, फैमिली पेंशनर्स के लिए Ex-Gratia की दरें संशोधित…

Employees Pensioners DA Hike

 DA Hike  : कर्मचारी पेंशनर्स के लिए बड़ी खबर हैं। एक तरफ जहां उनके DA-DR को बढ़ाकर 41 फीसद किया गया है। वही पेंशनर्स के डीआर पर भी आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसी आदेश के तहत कर्मचारी पेंशनर्स को डीए डीआर का भुगतान किया जाएगा।(Employees Pensioners DA Hike)

बैंक कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में इजाफा किया गया

इंडियन बैंक एसोसिएशन द्वारा जारी किए आदेश के तहत बैंक कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में इजाफा किया गया है। 2.25 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ही उनके महंगाई भत्ते को 41.16 फीसद किया गया है। वहीं फरवरी 2023 से जुलाई 2023 की अवधि के लिए महंगाई राहत पर भी आदेश जारी कर दिए गए(Employees Pensioners DA Hike)

 

सेवानिवृत अधिकारियों सहित आश्रितों के लिए अनुग्रह राशि-DR में बढ़ोतरी 

इसके तहत 1 जनवरी 1986 से पहले के जीवित सेवानिवृत अधिकारियों सहित सेवानिवृत्त लोगों के जीवित जीवन साथी जो अनुग्रह राशि प्राप्त कर रहे हैं। उनके लिए महंगाई राहत में वृद्धि की गई है।

 

भारत सरकार वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग 17 दिसंबर 2013 में निहित निर्देश के अनुसार 1 जनवरी 1986 से पहले जीवित सेवानिवृत्ति लोगों को महंगाई राहत फरवरी 2023 से जुलाई 2023 की अवधि के लिए अनुग्रह राशि पर बैंकों की दर निन्मानुसार होगी :-(Employees Pensioners DA Hike)

कर्मचारी-प्रति माह अनुग्रह राशि की औसत राशि-DR की दर प्रति माह-DR की राशि प्रति माह- DR सहित कुल अनुग्रह राशि

    •    1.1.86 से पूर्व सेवानिवृत्त कर्मचारी-350 —-1357.42 —–4751 —-5101 रूपए देय होगा

    •    1.1.86 से पूर्व सेवानिवृत्तों के जीवित पति/पत्नी– 175—-1357.42—– 2375 —-2550 रूपए देय होगा

(Employees Pensioners DA Hike)