Sahara Refund News: सहारा निवेशकों की बल्ले-बल्ले, इंतजार की घड़ी हुई खत्म, अब जल्द मिलेगा डूबा पैसा, जानिए Lattest Update…
सहारा कंपनी देश की एक जानी-मानी बड़ी कंपनी है, लेकिन कुछ समय से सहारा जैसी कंपनी विवादों के घेरे में फस गई है, जिस कारण से यह कंपनी अब उतनी ज्यादा उन्नति नहीं कर पा रही है। सभी को बहुत ही अच्छी तरह से याद होगा कि सहारा जैसी कंपनी की एक समय तू-तू बोलती थी। Sahara Refund News: Sahara Refund News Update| Sahara Refund Latest News| Sahara Refund News 2023




Sahara Refund News
नया भारत डेस्क : सहारा कंपनी देश की एक जानी-मानी बड़ी कंपनी है, लेकिन कुछ समय से सहारा जैसी कंपनी विवादों के घेरे में फस गई है, जिस कारण से यह कंपनी अब उतनी ज्यादा उन्नति नहीं कर पा रही है। सभी को बहुत ही अच्छी तरह से याद होगा कि सहारा जैसी कंपनी की एक समय तू-तू बोलती थी। लेकिन अब यह कंपनी काफी निचले स्तर पर पहुंच गई है। खबर के माध्यम से बता दें कि सहारा में एक मामला अभी चर्चाओं में गरमया हुआ है वह मामला सहारा के निवेशकों के डूबे पैसे को लेकर है। सहारा जैसी कंपनी में निवेशकों ने काफी समय पहले बड़े स्तर पर एफडी के रूप में पैसा जमा किया था।(Sahara Refund News)
उस पैसे की भी वापिसी की मियात भी पूरी हो गई है, लेकिन सहारा जैसी कंपनी ने मियात पूरी होने के बावजूद भी अभी तक पैसा नहीं लौटाया है। जिस कारण से सहारा के निवेशकों में काफी रोष व्याप्त है और निवेशक लगातार सहारा से मांग कर रहे हैं कि उनका डूबा पैसा उन्हें पास लौटाया जाये। अहम जानकारी के माध्यम से बता दें कि सहारा पैसा लौटाने को लेकर नहीं मुकर रही है और सहारा का यह कहना है कि निवेशकों का डूबा पैसा जल्द दिया जायेगा। सहारा निवेशकों की बल्ले-बल्ले, इंतजार की घड़ी हुई खत्म, अब जल्द मिलेगा डूबा पैसा, जानिए ताजा जानकारी।(Sahara Refund News)
जानकारी के अनुसार बता दें कि सहारा में निवेशकों ने बड़े स्तर पर पैसा जमा किया था। वह पैसा सहारा ने इसलिए जमा किया था कि उन्हें उस जमा पैसे का कुछ प्रतिशत बढ़ोत्तरी के रूप में मिलेगा, लेकिन सहारा ने अभी तक जमा पैसे की मियात पूरी होने के बावजूद भी अभी पैसा नहीं लौटाया है। जिससे सहारा के निवेशकों में काफी रोष है।(Sahara Refund News)
जानकारी के मुताबिक बता दें कि सहारा जैसी बड़ी कंपनी में निवेशकों का बड़ा पैसा अभी डूबा हुआ है और यह पैसा अभी तक सहारा के निवेशकों को नहीं मिला है। लेकिन सहारा इस बारे में अनेकों बार कह चुकी है कि निवेशकों का डूबा पैसा जल्द लौटाया जायेगा और किसी का भी पैसा नहीं डूबेगा।(Sahara Refund News)