Monsoon की एंट्री: लो, आ गया मॉनसून.... तीन दिन पहले दी दस्तक.... मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट.... इन राज्यों में होगी भारी बारिश.... छत्तीसगढ़ में भी समय से पूर्व दस्तक देने की संभावना.... जानें कहां-कहां बदलेगा मौसम.....
Monsoon Arrives In India, Monsoon News, Monsoon Weather Update, Monsoon Latest Update नई दिल्ली. मॉनसून ने 3 दिन पहले आज यानी 29 मई को केरल में दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने अपनी भविष्यवाणी में बताया कि दक्षिणपश्चिमी मॉनसून आज केरल पहुंच गया है. कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने केरल में 29 मई से 01 जून तक भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं, 30 मई को तमिलनाडु, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह दक्षिण और तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्से में 10 जून तक मानसून दस्तक देता है. यदि सबकुछ ठीक रहा तो यहां भी समय से पहले बारिश शुरू हो जाएगी.




Monsoon Arrives In India, Monsoon News, Monsoon Weather Update, Monsoon Latest Update
नई दिल्ली. मॉनसून ने 3 दिन पहले आज यानी 29 मई को केरल में दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने अपनी भविष्यवाणी में बताया कि दक्षिणपश्चिमी मॉनसून आज केरल पहुंच गया है. कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने केरल में 29 मई से 01 जून तक भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं, 30 मई को तमिलनाडु, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह दक्षिण और तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्से में 10 जून तक मानसून दस्तक देता है. यदि सबकुछ ठीक रहा तो यहां भी समय से पहले बारिश शुरू हो जाएगी.
अगले 24 घंटे के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और लक्षद्वीप क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. बिहार, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, दक्षिण कर्नाटक और पश्चिमी हिमालय की तलहटी में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. मौसम विभाग के अनुसार, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश और तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है.
वहीं, उत्तर प्रदेश के पूर्वोत्तर राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण में तैयार हो रहे सिस्टम ने पहले ही संकेत दे दिया है कि मानसून की आमद जल्द हो सकती है. इस बार मानसून केरल में 3 दिन पहले पहुंच गया है, यानी कि वक्त से पहले देश के अन्य राज्यों में भी ये पहुंचेगा. मौसम विभाग के मुताबिक इस बार यूपी में 20 जून के आसपास मानसून दस्तक देगा.
बिहार में भी मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मानसून समय से पहले आ जाएगा. पिछले साल भी मानसून संभावित तिथि से एक दिन पहले आया था. इस बार 2 दिन पहले आने का पूर्वानुमान है. बिहार में 13 से 15 जून के बीच मानसून की तिथि निर्धारित है. इधर, पटना सहित बिहार के 8 जिलों में बारिश हो रही है. इससे मौसम पूरी तरह से ठंडा हो गया है. रात से ही पटना में गरज और चमक के साथ तेज हवाएं चल रही है, लेकिन बारिश रविवार सुबह हुई.
Monsoon Arrives In India, Monsoon News, Monsoon Weather Update, Monsoon Latest Update