विहिप बजरंगदल बस्तर ने दी मूर्तिकारों  को समझाईश : विहिप बस्तर

विहिप बजरंगदल बस्तर ने दी मूर्तिकारों  को समझाईश : विहिप बस्तर
विहिप बजरंगदल बस्तर ने दी मूर्तिकारों  को समझाईश : विहिप बस्तर

जगदलपुर, दिनाँक 23 अगस्त 2022। विहिप बजरंग दल गणेश उत्सव को लेकर शहर भ्रमण के दौरान गणेश प्रतिमा मे कुछ अनियमितता जैसे पेट मे six पेक देखने पर सुधार हेतु गणेश समिति और मूर्तिकार को समझाया।   बजरंगदल जिला संयोजक घनश्याम नाग ने कहा सभी मूर्तिकार  व समिति को सनातन संस्कृति को ध्यान रखते हुए ही कार्य करना होगा। जो इसके विरुध होगा उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने को हम बाध्य होंगे।

उपस्तिथ जिला सन्योजक घनश्याम नाग, मुन्ना बजरंगी , नगर सह संयोजक भवानी चौहान, नगर सह गौ रक्षा योगेश ठाकुर,देव यादव, अंशु नाग, पीयूष ,राज रामटेके थे।