CLAT एग्जाम का रिजल्ट घोषित : पूरे चतरा जिला में CLAT का टॉपर बना सोनू कृष्णन... पढ़िए

CLAT एग्जाम का रिजल्ट घोषित : पूरे चतरा जिला में CLAT का टॉपर बना सोनू कृष्णन... पढ़िए
CLAT एग्जाम का रिजल्ट घोषित : पूरे चतरा जिला में CLAT का टॉपर बना सोनू कृष्णन... पढ़िए

पूरे चतरा जिला में CLAT का टॉपर बना सोनू कृष्णन...

झारखंड। झारखंड में आकांक्षा एग्जाम का रिजल्ट घोषित हुआ , जिसमें से बहुत सारे विद्यार्थियों का हुआ चयन। सोनू कृष्णन अपने जिले में 1st रैंक से बने टॉपर। जिला के साथ-साथ वह अपना यू० एच० एस० मोकतमा हाई स्कूल का भी नाम रौशन किया।

वह अपने सफलता के पीछे का श्रेय अपने मेहनत तथा प्रधानाध्यापक दिलीप सिन्हा, शिक्षक फिरोज अख्तर , राहुल कुमार , नरेश कुमार आदि को देते हुए बोले की मेरा बचपन का सपना है वकील बनना।

उन्होंने कहा की आगे भी मेहनत जारी रहेगी तथा जल्द ही वह अपने सपना को भी पूरा करेंगे। वह साथ ही साथ 11th की भी पढ़ाई करेंगे। इस चयन की खुशी में सभी ने उनको बधाई दिया।

!! अनंत शुभकामनाएं एवं बधाई !!