शहर का सर्वांगीण विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता - रेखचंद जैन




शहर का सर्वांगीण विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता - रेखचंद जैन
जगदलपुर : विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन एवं महापौर सफीरा साहू ने शहर के गांधी नगर वार्ड क्रमांक 22 में 87 लाख 90 हजार रुपए की लागत से बनने वाले सी सी सड़क निर्माण कार्य,बी टी रोड़ निर्माण,आर सी सी नाली निर्माण एवं सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।
जिन कार्यों का भूमिपूजन किया गया उनमें गीदम रोड से मोहन सिंह घर तक सी सी सड़क निर्माण कार्य लागत 7.80 लाख,पिलूराम घर से पाण्डेय घर तक सी सी सड़क निर्माण कार्य लागत 10.40 लाख,राज कौर घर से गीदम रोड तक बीटी सड़क निर्माण कार्य लागत 7.20 लाख, महात्मा गांधी स्कूल से गंगामुण्डा रोड तक बी टी रोड़ निर्माण कार्य लागत 8.96 लाख,पाण्डेय घर से सदा घर तक सी सी सड़क निर्माण कार्य लागत 3.60 लाख, जगदीश घर से गीदम रोड तक आर सी सी नाली निर्माण कार्य लागत 8.00 लाख ,गीदम रोड पर 10 सीटर सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य लागत 18.24 लाख रुपए,राजू राव घर से शिव मंदिर तक सी सी सड़क निर्माण कार्य लागत 2.16 लाख ,सगीर खान घर से अब्दुल करीम घर तक बी टी रोड़ निर्माण कार्य लागत 2.16 लाख, मोतीलाल घर से शिव मंदिर तक सी सी सड़क निर्माण कार्य लागत 13.34 लाख रुपए के कार्य शामिल हैं।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप शहर का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है आज शहर में करोड़ों रुपए के विकास कार्य किए जा रहे हैं प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के के द्वारा शहर विकास के लिए लगातार राशि आबंटित की जा रही है।
महापौर सफीरा साहू ने कहा की गढबो नवा छत्तीसगढ़ की अवधारणा अनूरूप शहर का समेकित विकास किया जा रहा हमारा नारा है गढबो नवा जगदलपुर एवं इस हेतु हमारे विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन जी का सहयोग एवं आशीर्वाद हमेशा प्राप्त होता रहा है।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ महापौर सफीरा साहू वरिष्ठ पार्षद एवं एम आई सी सदस्य राजेश राय, विक्रम सिंह डांगी, पार्षद ललिता नाग, मनोनीत पार्षद सुरेंद्र झा, अमरनाथ सिंह, वरिष्ठ नेता गौरनाथ नाग, परमजीत सिंह जशवाल, यशपाल ठाकुर, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अवधेश झा, महामंत्री विजय सिंह, ललित नाहटा,छविश्याम तिवारी, पूर्व पार्षद मेहतरू राम नाग,रोशन श्रीवास्तव,मनोज यादव, हरेंद्र साहू, संतोष बागडे,सिराज अंसारी, मोतीलाल श्रीवास,जाहिदा बेगम,उमा सागर, कुलदीप सिंह, आजाद सिंह,निर्मला यादव,श्यामलाल गुप्ता समेत बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।