संभाग अध्यक्ष के साथ दुर्घटना के बाद चिंतित जनता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कोंडागांव  एवं जिला अध्यक्ष  नारायणपुर के नेतृत्व मे अपने जिले के कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौप सुरक्षा की रखी मांग...

संभाग अध्यक्ष के साथ दुर्घटना के बाद चिंतित जनता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कोंडागांव  एवं जिला अध्यक्ष  नारायणपुर के नेतृत्व मे अपने जिले के कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौप सुरक्षा की रखी मांग...
संभाग अध्यक्ष के साथ दुर्घटना के बाद चिंतित जनता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कोंडागांव  एवं जिला अध्यक्ष  नारायणपुर के नेतृत्व मे अपने जिले के कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौप सुरक्षा की रखी मांग...

संभाग अध्यक्ष के साथ दुर्घटना के बाद चिंतित जनता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कोंडागांव  एवं जिला अध्यक्ष  नारायणपुर के नेतृत्व मे अपने जिले के कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौप सुरक्षा की रखी मांग 


बस्तर के अलग-अलग जिले में पार्टी के जिला अध्यक्षो  ने माननीय मुख्यमंत्री गृह मंत्री एवं डीजीपी के नाम कलेक्टर को सोपा ज्ञापन

जगदलपुर : विगत दिनों दंतेवाड़ा जिला में पार्टी के पदाधिकारी के साथ घटित घटना को ध्यान रख, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे  पार्टी के संभाग अध्यक्ष   नवनीत चांद को निजी सुरक्षा प्रदान करने एवं संभागीय पदाधिकारी के साथ पार्टी के जिला अध्यक्षों के सुरक्षा के मांग को लेकर पार्टी के कोड़ागांव एवं नारायणपुर जिलों मे अध्यक्षों ने जिले के कलेक्टर मुख्यालय पहुंचकर ज्ञापन  सौपा है।

विदित हो कि   गत दिवस दिनांक 10.9.2024 को दंतेवाड़ा से किरंदुल प्रवास से लौटते समय रात्रि को बस्तर के युवा नेता पार्टी के संभाग अध्यक्ष  नवनीत चांद के वाहन को अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर मारने की दुर्घटना भी हो चुकी है जिसके चलते उस दिन  संभाग अध्यक्ष एवं वाहन में सवार अन्य पदाधिकारी बाल बाल बच सके,पुलिस में जिसकी शिकायत भी दर्ज करवाई गई है।इस विषय मे यह भी गौरतलब है कि इससे पहले ही नक्सली ,दूरस्थ  ग्रामीण क्षेत्र में  नवनीत के दौरे को लेकर चिंतित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  अमित जोगी द्वारा माननीय डीजीपी छत्तीसगढ़ राज्य ,माननीय  मुख्यमंत्री एवं राज्य के   गृह मंत्री बस्तर जी को तीन बार सुरक्षा मुहैया करने हेतु पत्र लिखा जा चुका है लेकिन आज तक नवनीत चांद की सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई है। जिसके चलते दंतेवाड़ा की घटना घट गई है। 

इसके बाद से जनता कांग्रेस अपने वरिष्ठ नेता की सुरक्षा को लेकर गंभीर और चिंतित है जिस तरह से कोरोना  कार्यकाल से नवनीत लगातार बस्तर की कोनेकोने पहुंच रहे हैं और बस्तर की शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनता के बीच उनका विश्वास बढ़ा है यह जरूरी हो गया है कि भविष्य संदर्भ में बस्तर की इस नेता को पर्याप्त सुरक्षा शासन प्रशासन दे ।

वहीं पार्टी में बस्तर के शहर के अलावा  बीहड़और दूरस्थ क्षेत्र में कार्य करने वाले पदाधिकारीयों भी चिंता व्याप्त है कि बस्तर भर में तेजी से  बढ़  रही पार्टी गतिविधियों के बीच सुरक्षा सुनिश्चित कैसे की जाए किसी चिंता को लेकर बस्तर के जिला अध्यक्षों द्वारा जिला कार्यालय मे अपने अपने जिला के कलेक्टर को उक्त सुरक्षा के मांग सहित ज्ञापन सोपा गया है।इस दौरान, कोंडागांव  जिला अध्यक्ष शंकर नेताम, महामंत्री उदय भंडारी, युवा प्रकोष्ठ संभाग अध्यक्ष विनोद सोरी, बस्तर संभाग महामंत्री भारत कौशिक, तो वही नारायणपुर जिला के  नगर मंडल अध्यक्षदिनेश देवांगन, स्वयं मक्का, आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे !