लखनपुर मंडल के ग्राम बंधा एवं कोसंगा में लाभार्थी समेलन BL2 के द्वारा नव मतदाता कार्यक्रम एवं जनसंपर्क अभियान भाजपा द्वारा चलाया गया
New voter program and public relations campaign run by BJP through beneficiary conference BL2 in village Bandha and Kosanga of Lakhanpur Mandal




लखनपुर- लखनपुर मंडल के ग्राम बंधा एवं कोसंगा में लाभार्थी समेलन BL2 के द्वारा नव मतदाता फॉर्म भरवाया गया साथ ही जनसंपर्क अभियान करवाया गया मुख्य अतिथि प्रदेश कार्य समिति सदस्य भारत सिंह सिसोदिया जी रहे दिनेश बारी जी शक्ति केंद्र प्रभारी की अध्यक्षता में एवं अभिमन्यु राम के प्रभार में कार्यक्रम करवाया गया युवा नेता सौरभ अग्रवाल उपस्थित रहे बता दे की भारतीय जनता पार्टी द्वारा लगातार सरगुजा में लाभार्थी समेलन करवाया जा रहा हैं जहा सभी बड़े नेता कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं भारत सिंह सिसोदिया द्वारा यशश्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी की लाभार्थी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए सभी युवाओं को ज्यादा से ज्यादा पार्टी में जुड़ने के लिए प्रेरित किया साथ ही कांग्रेस सरकार के विफलताओं पे निशाना साधा दिनेश बारी जी द्वारा शक्तिकेंद को मजबूत करने की बात कही गई वही सौरभ अग्रवाल द्वारा नव मतदाता अभियान की विस्कृत में जानकारी दिया गया एवं महिला सशक्तिकरण एवं युवाओं को ज्यादा से ज्यादा पार्टी में जुड़ने के लिए आग्रह किया गया लगभग 20 युवाओं के फॉर्म भरे गए नवल साई विकास भुइया सरजू राम संजय कुमार एवम अन्य कार्यकर्ता एवं बड़ी मात्रा में उपस्थित रहे