CG BEMETARA:बेमेतरा जिले के नगर पंचायत मारो चुनाव में ड्यूटी के दौरान नगर सैनिक की मृत्यु, संसदीय सचिव ने जताया शोक

CG BEMETARA:बेमेतरा जिले के नगर पंचायत मारो  चुनाव में ड्यूटी के दौरान नगर सैनिक की मृत्यु, संसदीय सचिव ने जताया शोक

संजू जैन :7000885784
बेमेतरा(नवागढ):नगर पंचायत मारो में ड्यूटी के दौरान नगर सैनिक राजू तिवारी उम्र 45 वर्ष के निधन पर संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह  बंजारे ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है, कि राजू तिवारी की अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए ड्यूटी के दौरान मृत्यु हुई है,  जो कि उनके कर्तव्यनिष्ठा को दर्शाता है. उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं, कि वह मृत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें, व उनके परिवार को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें.
     ज्ञात हो की नगर सैनिक राजू तिवारी कबीरधाम जिले के अंतर्गत आने वाले चौकी पोडी  में पदस्थ थे. मारो में नगर पंचायत चुनाव के दिन 20 दिसंबर को मारो में तैनात थे , इसी दिन सायं उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें 108 से जिला अस्पताल बेमेतरा ले जाया जा रहा था, रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई. वे ग्राम बैहरसरी,  जिला कबीरधाम के निवासी थे.