राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की मनाई जयंती




भीलवाडा। नारायणी देवी वर्मा महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री की जयंती प्राचार्य डॉ. अणिमा पुरोहित के सानिध्य में मनाई गई। कार्यक्रम की संयोजिका कंचन शर्मा ने बताया कि b.a. B.Ed वित्तीय वर्ष व बीए बीएड तृतीय वर्ष की छात्राओं ने भाषण, कविता स्लोगन व भजन के माध्यम से अपने अपने विचारों को प्रस्तुत किया। गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी ने अपने कृतित्व व व्यक्तित्व से भारत के इतिहास में छाप छोड़ी है। इस अवसर पर b.a. B.Ed की एचओडी डॉ. ललिता, डॉ. शशि पांडे, निर्मला तापड़िया, सुधा शर्मा, मीनाक्षी गोस्वामी, प्रीति श्रीवास्तव व गायत्री पाठक आदि उपस्थित थी।