Rakshabandhan 2023: सीमा पर तैनात जवानों को राखी के साथ प्यार भेजेंगी ये बहनें, साथ जाएगी एक चुटकी गांव की मिट्टी, क्या आप भी सिपाही भाइयों को भेजना चाहती है राखी, इस पते पर करें संपर्क.....

भारतीय सीमाओं पर तैनात हमारे भारतीय जवान रात-दिन देश की सेवा में रहते हैं. इन सिपाही भाइयों की कलाइयों तक रक्षासूत्र, राखियां पहुंचाने के लिये “ऑपरेशन रक्षासूत्र” आरंभ किया गया है.

Rakshabandhan 2023: सीमा पर तैनात जवानों को राखी के साथ प्यार भेजेंगी ये बहनें, साथ जाएगी एक चुटकी गांव की मिट्टी, क्या आप भी सिपाही भाइयों को भेजना चाहती है राखी, इस पते पर करें संपर्क.....
Rakshabandhan 2023: सीमा पर तैनात जवानों को राखी के साथ प्यार भेजेंगी ये बहनें, साथ जाएगी एक चुटकी गांव की मिट्टी, क्या आप भी सिपाही भाइयों को भेजना चाहती है राखी, इस पते पर करें संपर्क.....

जांजगीर चांपा। भारतीय सीमाओं पर तैनात हमारे भारतीय जवान रात-दिन देश की सेवा में रहते हैं. इन सिपाही भाइयों की कलाइयों तक रक्षासूत्र, राखियां पहुंचाने के लिये “ऑपरेशन रक्षासूत्र” आरंभ किया गया है. सीमा पर तैनात हमारे भाईयों को यह प्यार भरा रक्षासूत्र जवानों की कलाई पर बंधने से सैनिकों में नए उत्साह व जोश का संचार पैदा करेगा, इससे हमारे वीर सैनिकों के मन में यह भावना आती है कि उनके साथ पूरा देश खड़ा हुआ है। 

इस महत्वपूर्ण पहल के तहत, गांवों और शहरों से राखियां एकत्रित की जा रही हैं, जिन्हें सेना मुख्यालय दिल्ली में ग्यारह लाख, ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह राखियां देश के सैनिकों तक पहुंचाने का उद्देश्य है. इस महाअभियान को लेकर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल ने नागरिकों से सहभागिता निभाते हुए राखियों को गांव की एक चुट्की मिट्टी के साथ लिफाफा में स्वयं का पता लिखकर जिला पंचायत भेजने की अपील की है.

जिला पंचायत के सीईओ ज्योति पटेल ने बताया कि पूर्व सैनिक महासभा छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में भूपपूर्व सैनिक कल्याण संघ जिला जांजगीर-चांपा ने इस रक्षाबंधन पर्व पर भारतीय सीमाओं पर तैनात हमारे सिपाहियों की कलाइयों पर राखियां बंधने का उद्देश्य लेकर “ऑपरेशन रक्षासूत्र” की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत, गांवों और शहरों से राखियां एकत्रित करके भेजी जाएंगी, जिससे राज्य सहित जिले को गौरावान्वित किया जा सके.

यह आयोजन पूर्व सैनिक महासभा छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में भूपपूर्व सैनिक कल्याण संघ जिला जांजगीर-चांपा द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसमें जिला पंचायत सहित सभी विभाग इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। राखी को लिफाफे में एक चुट्टी गांव की मिट्टी के साथ अपना नाम, संगठन, स्कूल के नाम, पते के साथ लिफाफा में रखकर जिला पंचायत जांजगीर-चांपा पीआरओ श्री देवेन्द्र कुमार यादव, मोबाइल नंबर 8962866531 पर संपर्क करते हुए जिला पंचायत के कक्ष क्रमांक 27 में 10 अगस्त 2023 तक जमा कराएं।