बेमेतरा DEO किये साजा ब्लाक के स्कुलो का किये आकस्मिक निरीक्षण एक दर्जन से ज्यादा शिक्षक - व्याख्याता मिले नदारद...संबंधित शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोके जाने का निर्देश आहरण संवितरण अधिकारी को दिया गया है...समस्त मध्यान्ह भोजन संचालन एजेंसी को स्पष्टीकरण जारी कर मांगा जवाब

बेमेतरा DEO किये साजा ब्लाक के स्कुलो का किये आकस्मिक निरीक्षण एक दर्जन से ज्यादा शिक्षक  - व्याख्याता मिले नदारद...संबंधित शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोके जाने का निर्देश आहरण संवितरण अधिकारी को दिया गया है...समस्त मध्यान्ह भोजन संचालन एजेंसी को स्पष्टीकरण जारी कर मांगा जवाब

संजू जैन 
जिला ब्युरो:7000885784

बेमेतरा: जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा ने गुरुवार को साजा विकासखंड के कई विभिन्न विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कई शिक्षक-व्याख्याता नदारद मिले,DEO मिश्रा ने खुद कई स्कुलो में प्रार्थना करवाये

शासकीय उमावि बोरतरा के रामजीवन देशलहरे व्याख्याता, कमलेश कुमार वर्मा व्याख्याता, शंकर प्रसाद शर्मा व्याख्याता, शारदा साहू व्याख्याता, गीतांजली निषाद व्याख्याता, देवेंद्र कुमार दुबे व्याख्याता, निर्मल कुमार ठाकुर व्याख्याता, सरोज सिन्हा स.शि.वि., कंवल किशोर मरकाम सहा. ग्रेड तीन निर्धारित शाला अवधि में संस्था से बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए।

निरीक्षण के दौरान शासकीय उमावि बोरतरा में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा जानकारी दी गई कि शासन द्वारा निर्धारित शाला अवधि में संस्था के शिक्षक उपस्थित नहीं होते हैं। कार्य निष्पादन में भी लापरवाही बरती जाती है। इसके अलावा शासकीय बालक उमावि साजा के कतिपय शिक्षक समय पर उपस्थित नहीं होते हैं। उन्हें अंतिम चेतावनी दी गई है कि निर्धारित शाला अवधि में उपस्थित रहकर शालेय कार्य का समुचित सम्पादन करें। शासकीय हाई स्कूल सुवरतला में व्याख्याता आरके नेताम अनुपस्थित पाए गए।

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बार-बार निर्देशों के बाद भी प्रायोगिक कार्य प्रगति असंतोषजनक पाया गया जिसके लिए नीलिमा खोब्रागड़े व्याख्याता को प्रायोगिक कार्य असंतोषजनक पाए जाने के संबंध में चेतावनी दी गई। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सुवरतला के शिक्षक एलबी संतोष कुमार ठाकुर उपस्थिति पंजी में अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने उपस्थिति पंजी में एक दिन पूर्व हस्ताक्षर कर दिया था। प्रधान पाठक शत्रुहन लाल प्रजापति शाला अवधि में अनुपस्थित पाए गए।


मध्याह्न भोजन का भी देखा हाल

जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा द्वारा प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक शाला बोरतरा, प्राथमिक शाला केवतरा का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने मध्यान्ह भोजन का भी निरीक्षण किया। प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला बोरतरा, प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला सुवरतला तथा प्राथमिक शाला केवतरा का मध्यान्ह भोजन मीनू अनुसार संचालित नहीं होना पाया गया। समस्त मध्यान्ह भोजन संचालन एजेंसी को स्पष्टीकरण जारी कर मध्यान्ह भोजन मीनू अनुसार प्रदाय नहीं किए जाने और मध्यान्ह भोजन जैसी अतिमहत्वपूर्ण योजना के संचालन में कोताही बरते जाने के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसी तरह आकस्मिक निरीक्षण में अनुपस्थित समस्त शिक्षकों से कर्तव्य में लापरवाही को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोके जाने का निर्देश आहरण संवितरण अधिकारी को दिया गया है।