नवनीत चांद के नेतृत्व में जनता के साथ एवं सहयोग से अब अपने अधिकारों को लेकर जनता में जागरूकता आ रही - प्रीतम नाग रामू कश्यप

नवनीत चांद के नेतृत्व में जनता के साथ एवं सहयोग से अब अपने अधिकारों को लेकर जनता में जागरूकता आ रही - प्रीतम नाग रामू कश्यप
नवनीत चांद के नेतृत्व में जनता के साथ एवं सहयोग से अब अपने अधिकारों को लेकर जनता में जागरूकता आ रही - प्रीतम नाग रामू कश्यप
नवनीत चांद के नेतृत्व में जनता के साथ एवं सहयोग से अब अपने अधिकारों को लेकर जनता में जागरूकता आ रही - प्रीतम नाग रामू कश्यप
 
उलनार मेला का जन चौपाल ग्रामीणों से नवनीत ने मुलाकात कर चर्चा की
 
जगदलपुर। बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के नेता नवनीत चांद पदाधिकारियों के साथ  जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम उलनार पहुंचे। जहां जन चौपाल लगाकर पंचायत की समस्यायों को लेकर वहां के ग्रामीणों से खुली चर्चा हुई ग्रामीणों ने महा की समस्याओं को रखा जिसे नवनीत ने गंभीरता के साथ सुना और विश्वास दिलाते हुए कहा कि यथासंभव वह आपके साथ हैं।
 
 
उक्त जानकारी देते हुए पीतम नाग/रामू कश्यप ने बताया कि बुनियादी सुविधाओं को लेकर आज भी बस्तर में जगह-जगह समस्या व्याप्त है परंतु आदरणीय नवनीत चांद जी के नेतृत्व में जनता के साथ एवं सहयोग से अब अपने अधिकारों को लेकर जनता में जागरूकता आ रही है।
 
नवनीत ने कहा कि जनता  मौलिक अधिकारों से वंचित  है समाधान को लेकर होगा सयुक्त संघर्ष का आगाज  हुआ है उन्होंने कहा कि बस्तर में सर्वांगीण विकास के लिए जनता के चुने जनप्रतिनिधि जो सत्ता में हैं उदासीन है केवल विकास की बातें हो रही है । इस जन चौपाल में...उपस्थित थे।