बड़ी खबर:डंगनिया घाट में रेत का अवैध खनन व परिवहन करते 04 हाईवा की जब्ती...रेत माफिया अपने धौंस से लगातार चीर रहे शिवनाथ नदी का सीना, खनिज विभाग की कार्यवाही…




संजू जैन
बेमेतरा: बेमेतरा जिला छत्तीसगढ़ में अवैध कार्य करने में शायद प्रथम स्थान पर होगा अवैध शराब जुआ सट्टा अवैध मुरूम अवैध मिट्टी एवं रेत खनन जैसे मामलों में सबसे आगे है ऐसा ही एक मामला बेमेतरा जिले के बेरला ब्लाक देवकर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम डगनिया का जहा अवैध रेत खनन करते हुए चार हाईवा एक चैन माउंटेन जेसीबी को खनिज विभाग ने जप्त किये
आप को बता दे की देवकर समीपस्थ शिवनाथ नदी तटस्थ अंचल के ग्राम डंगनिया(ख) में ग्रामीणों के शिकायतों के बाद खनिज विभाग द्वारा बड़ी कार्यवाही की गयी है।जिसमे सूचना के मुताबिक घटनास्थल पर खूफिया सूत्रों के आधार पर विभागीय अफसरों द्वारा रेड मारकर रँगे हाथ रेत चोरी व तस्करी के घटना करते वाहनों की जप्तकर निकटवर्ती पुलिस चौकी देवकर में रखा गया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने 2 खाली हाईवा को शिवनाथ नदी डंगनिया रेत घाट में एवं 2 को परिवहन के दौरान पकड़कर जब्त किया।चूंकि मामला बेरला जनपद के ग्राम डंगनिया स्थित रेत घाट का है तो यह और भी गम्भीर हो गया है, क्योंकि विगत कुछ महीनों पूर्व में कार्यवाही के बाद घाट पूरी तरह बंद था, जहां इन दिनों खनिज विभाग को राजनीतिक धौंस देकर कुछ पत्रकारों की आड़ में अवैध खनन,परिवहन व तस्करी का गैर कानूनी कार्य बड़े स्तर पर शुरू हो चुका था, जिसमे कुछ लोगो द्वारा विभागीय अफसरों को लाचार समझकर शासन-प्रशासन को बड़े स्तर पर चुना लगाए जाने की तैयारी हो चुकी थी। इसी दरमियान कल मंगलवार देर शाम को खनिज विभाग की टीम घटनास्थल पर दस्तक दी, जहां पर से चार हाइवा को पकड़ने मे बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिसमे जानकारी मिली है, कि अभीतक चार में से अन्य दो खाली गाड़ियों के मालिक की तलाश में पुलिस लगी हुई है।जिसमे अबतक नाकाम साबित होना राजस्व विभाग पर एक बडा सवाल खड़े कर देते है। इससे पहले भी बेरला ब्लाक के ग्राम पंचायत डंगनिया में स्थित शिवनाथ नदी से उत्खनन कर अवैध परिवहन एवं भंडारण का कार्य कर रहे हैं। जिस पर संज्ञान में लेते हुए शिवनाथ नदी से अवैध रेत परिवहन को रोकने के लिए अनुविभागीय अधिकारी बेरला ने मार्ग अवरुद्ध करने हेतु मार्ग में बडे-बडे गढ्ढे कर दिये थे। मार्ग अवरुद्ध होने से कुछ दिनों तक रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन पर अंकुश लगा।
विश्वनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिकायत करने वाले लोग अवैध रेत खनन करने वाले लोगो से भयभीत है।बेरला के डंगनिया नदी से अर्धरात्रि को अवैध गौण खनिज उत्खनन किया जा रहा था। अवैध गौण खनिज उत्खनन करने वाले माफिया शासन को चूना लगाते इस काम को अपनी गाढ़ी कमाई का धंधा बना लिए थे। जबकि बेमेतरा जिले में पूर्ण रूप से रेत उत्खनन प्रतिबंध है। क्षेत्र में खनिज माफिया सक्रिय हैं और धड़ल्ले से रेत, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों की नदी घाटों में रेत की चोरी बड़े पैमाने पर हो रही थीं एवं शुध्द मुनाफा का धंधा होने के कारण रेत ठेकेदारों के अलावा राजनैतिक पार्टी से जुड़े लोग भी इसमें सक्रिय हो गए हैं। जिसके कारण काफी वाद-विवाद की स्थिति बन जाती है। इस संबंध में खनिज विभाग की सूचना पर पुलिस विभाग के दिशा निर्देश पर डंगनिया नदी में रेत से भरी माफिया की चार हाईवा पर कार्यवाही कर जब्त किया गया है, तथा अन्य दो गाडियों के मालिक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।एक ओर देवकर चौकी पुलिस मौके में 4 रेत से भरी हाईवा पर कार्यवाही कर देवकर पुलिस को अग्रिम कार्यवाही के लिए सुपुर्द करने की बात करते नजर आये है।
====
*अंकुर समाजसेवी संस्था के प्रदेश संयोजक एवं जिला पंचायत के सभापति*
राहुल टिकरिहा अपने टीम के साथ करीब 150 ग्रामीणों के साथ घाट पहुंच कर रोका गया अवैध खनन को
ग्राम डगनिया के ग्रामीणों के द्वारा फोन आया कि यहां अवैध रेत खनन चल रहा है जिसके तहत हमारी टीम के द्वारा डगनिया पहुंचकर एवं ग्रामीणों के साथ घाट में पहुंचे जहां अवैध खनन रेत को रोका गया एवं तत्काल खनिज विभाग को सूचना देकर अवैध उत्खनन करने वाले जेसीबी एवं परिवहन करने वाले हाईवा को जप्त किया गया
टिकरिहा ने कहां की अवैध रेत खनन फिर चालू हूआ तो आगे ग्रामीणों के साथ.सत्यग्रह एवं उग्र आंदोलन किया जायेगा
*पत्रकरो की आड़ में चल रहा था घाट से रेत चोरी का गोरखधंधा*
ग्रामीण सूत्रों की माने तो क्षेत्र में कुछ पत्रकारों द्वारा अपनी पत्रकारिता एवं सफेदपोश लोगों की आड़ में काली कमाई का पूरा पिक्चर व खेल का संचालन किया जा रहा था, जिसमे पार्टी विशेष का नाम लेकर पार्टी के बड़े नेताओं की छवि खराब की जा रही है।आलम यह है कि चार चार हाइवा दिनभर रेत खनन के कार्य मे संलिप्त रहे। जिससे ग्रामीणों व कुछ लोगो में दहशत का माहौल व्याप्त है।