अनुकूल देव वार्ड के रहवासियों ने वन भूमि पट्टा मांग को लेकर नवनीत चांद के नेतृत्व में सौपा ज्ञापन...




अनुकूल देव वार्ड के रहवासियों ने वन भूमि पट्टा मांग को लेकर नवनीत चांद के नेतृत्व में सौपा ज्ञापन
बस्तर को लूटा जा रहा जिम्मेदार खामोश अपना उल्लू साध रहे हैं - नवनीत चांद
जगदलपुर। स्थानीय अनुकूल देव वार्ड के रहवासियों ने वन भूमि पट्टा मांग को लेकर मुक्ति मोर्चा के प्रमुख संयोजक एवं जनता कांग्रेश के जिलाध्यक्ष नवनीत चांद के नेतृत्व में साथ जिला कार्यालय पहुंच मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन सौंपने के दौरान वार्ड वासियों ने बताया कि कुछ को पट्टा दे दिया गया है और कुछ को अभी नहीं मिला है या भेदभाव किस तरह का है। जगदलपुर के वार्डों में लगातार दौरा कर जन चौपाल लगा रहे एवं उनकी समस्याओं पर तुरंत एक्शन ले रहा है नवनीत ने कहा कि वर्षों से अधूरी मांग पूरी किया जाए।
अनुकूल देव वार्ड के रहवासियों के साथ जिला कार्यालय पहुंचे नवनीत ने कहा कि वह हमेशा जनता के साथ है क्षेत्र के विधायक के उदासीन रवैये के साथ नगर सरकार की लापरवाही सभी वार्डों में दिख रहा मैं लगातार जनता और प्रशासन के बीच पूल बना हुआ हूं करीब से जनता की समस्याएं जो है उसे देख रहा हूं बस्तर को लूटा जा रहा जिम्मेदार खामोश अपना उल्लू साध रहे हैं और जनप्रतिनिधियों को कुर्सी दिख रहा है।
इस दौरान उनके साथ इस दौरान मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पदाधिकारियों के रूप में संगीता सरकार,संतोष सिंह,ओम मरकाम, डेनिश राज, धनसिंग बघेल व बहुतायत की संख्या में वार्ड वाशी.उपस्थित थे।