Bride Groom Marries Online : वीडियो कॉल पर हुई दूल्हा-दुल्हन की शादी, प्रकृति की नाराजगी के सामने नहीं चली किसी की, जाने पूरा मामला...
Bride Groom Marries Online: The bride-groom's marriage took place on a video call, no one did in front of nature's displeasure, know the whole matter... Bride Groom Marries Online : वीडियो कॉल पर हुई दूल्हा-दुल्हन की शादी, प्रकृति की नाराजगी के सामने नहीं चली किसी की, जाने पूरा मामला...




Bride Groom Marries Online :
नया भारत डेस्क : हिमाचल प्रदेश के कोटगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां रहने वाले आशीष सिंघा और शिवानी ठाकुर की शादी तय हुई थी। रिश्ता तय होने के बाद दोनों के घरों में शादी की तैयारियां शुरू हो गई थी। लेकिन इस बीच हिमाचल में ताबड़तोड़ बारिश शुरू हो गई और नदी नाले उफान पर चलने लगे। मेहमान भी घर पर आ गए थे। ऐसे में दोनों की शादी पर संकट गहरा गया था। नौबत शादी टूटने तक की आ गई थी। लेकिन परिवार के लोगों ने ऐसा रास्ता खोज निकाला, जो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। (Bride Groom Marries Online)
परेशानियों के बावजूद आशीष और शिवानी शादी की जिद पर अड़े हुए थे। ऐसे में परिवार वालों ने तय किया कि शादी वर्चुअल तरीके से आयोजित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि आशीष और शिवानी ने जानकारी प्रौद्योगिकी का उपयोग करके आपस में वचन बदले और खुशी से अपनी विशेष दिनचर्या का आनंद लिया। यह नवीनतम समाधान ना केवल मौसम के बाधाओं को नकारा, बल्कि मेहमानों की सुरक्षा और सुख की भी गारंटी दी। भौतिक दूरी के बावजूद, दोस्त और परिवारवाले ऑनलाइन शादी के जरिए उनके विवाह में शामिल हो सके। (Bride Groom Marries Online)
भूस्खलन के कारण फंसे रह गए पूर्व एमएलए राकेश सिंघा ने भी इंटरनेट का सहारा लिया और वर्चुअल रूप से शादी में शामिल होने का निर्णय लिया, जो तकनीक की सुविधा और पहुंचता का शानदार उदाहरण है। इस सफल ऑनलाइन शादी समारोह की उम्मीद है कि आने वाले जोड़े और समुदायों को अनपेक्षित परिस्थितियों का सामना करते समय ऑनलाइन विकल्पों को ध्यान में रखने की प्रेरणा देगी। (Bride Groom Marries Online)