OYO Rooms : ओयो में ठहरते वक्त गलती से भी न करें ये काम, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने, जानें नए फ्रॉड और उनसे बचने का तरीका...

OYO Rooms: Do not do this work even by mistake while staying in OYO, otherwise you will have to pay, learn new frauds and how to avoid them ... OYO Rooms : ओयो में ठहरते वक्त गलती से भी न करें ये काम, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने, जानें नए फ्रॉड और उनसे बचने का तरीका...

OYO Rooms : ओयो में ठहरते वक्त गलती से भी न करें ये काम, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने, जानें नए फ्रॉड और उनसे बचने का तरीका...
OYO Rooms : ओयो में ठहरते वक्त गलती से भी न करें ये काम, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने, जानें नए फ्रॉड और उनसे बचने का तरीका...

OYO Rooms Hidden Cameras :

 

नया भारत डेस्क : क्या आप भी होटल रूम बुक करने के लिए OYO Rooms ऐप का इस्तेमाल करते हैं? अगर हां तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि आज हम आपको ऐसे ही फ्राड के बारे में बताने जा रहें हैं, जो कि यूपी के नॉएडा शहर की है वहां चार आरोपियों को इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि वे रूम्स के अंदर कपल्स की गतिविधियों को रिकॉर्ड करके उन्हें ब्लैकमेल करके पैसे वसूलते थे। होटल्स में जाने से पहले आप कई चीजों से पहले कमरे की जांच जरूर करना चाहिए, जिससे की कमरे में कहीं हिडन कैमरा हो तो आप उसे पकड़ लेंगे। (OYO Rooms Hidden Cameras)

कमरे को फिजिकली चेक करें :

होटल में रूम्स बुक करने के बाद कमरे में एंटर करते ही उसे चेक कर लें, वहां रखी हुई वस्तुओं को जैसे बल्ब, शीशा, और गुलदस्ते आदि को ध्यान से देखना चाहिए हो सकता है उसमें कोई Hidden Camera छुपाया गया हो। (OYO Rooms Hidden Cameras)

Apps की मदद से :

स्मार्टफोन के प्लेस्टोर में ऐसे एप्स भी मौजूद हैं जो की Room में Camera होने की सूचना दे देते हैं, जिसका रिव्यु देखकर आप उसे उन्हें इंस्टॉल कर लें। ये ऐप आपके बहुत काम आएंगे। (OYO Rooms Hidden Cameras)

कॉलिंग से चेक करें :

अगर आपके आस-पास कैमेरा है तो वहां से आप किसी को कॉल करके चेक कर सकते हैं, अगर आपको कॉल करने पर प्रॉब्लम आ रही है तो या कालिंग में किसी तरह की खरखराहट की आवाज आ रही है तो तत्काल चेक करें आपके आस-पास कैमेरा हो सकता है. क्योंकि CCTV कैमरा या हिडन कैमरा रेडियो फ्रीक्वेंसी जनरेट करता हैं. (OYO Rooms Hidden Cameras)