श्री मसाणिया भैरवनाथ विकास समिति की मीटिंग हुई सम्पन्न

श्री मसाणिया भैरवनाथ विकास समिति की मीटिंग हुई सम्पन्न
श्री मसाणिया भैरवनाथ विकास समिति की मीटिंग हुई सम्पन्न

भीलवाड़ा। आगामी 16 नवंबर को भैरव अष्टमी भैरव बाबा का जन्म दिवस के अवसर के कार्यक्रम के लिए  श्री मसाणिया भैरवनाथ विकास समिति के सदस्य एवं मित्र मंडली की मीटिंग संपन्न हुई। मीटिंग में 15 नवंबर को रात्रि 12:00 बजे बाबा भैरव नाथ का अभिषेक, 16 नवंबर को दोपहर 12:15 बजे महा आरती, दोपहर 3:15 बजे 108 कुंडीय महायज्ञ और शाम 7:15 बजे भस्म आरती आदि आयोजन होंगे। यह जानकारी रवि कुमार खटीक ने दी।