राज्य अलंकरण अवार्ड का ऐलान : पत्रकारिता के क्षेत्र में धनंजय वर्मा ,कवि रामेश्वर वैष्णव को सुंदर लाल शर्मा सम्मान, देखिये अलग-अलग क्षेत्र में पुरस्कार पाने वाले हस्तियों के नाम ,किन्हे किस क्षेत्र में दिया जायेगा अवार्ड….
राज्य अलंकरण सम्मान की घोषणा कर दी गई है। State Alankaran Award Announced: Dhananjay Verma in the field of journalism, Sunder Lal Sharma honor to poet Rameshwar Vaishnav, see the names of celebrities who have received awards in different fields




State Alankaran Award Announced: Dhananjay Verma in the field of journalism, Sunder Lal Sharma honor to poet Rameshwar Vaishnav, see the names of celebrities who have received awards in different fields
रायपुर, 31 अक्टूबर । राज्य अलंकरण सम्मान की घोषणा कर दी गई है। इस कड़ी में सीताराम अग्रवाल को रविशंकर शुक्ल सम्मान से नवाजा गया है। यही नहीं, कवि रामेश्वर वैष्णव को सुंदरलाल सम्मान दिया गया है। कुल 33 सम्मान 41 संस्थाओं और व्यक्तियों को दिया गया है। इस आशय की घोषणा संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने की।