CG BEMETARA:बेरला क्षेत्र के सुरजपुरा में मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना अंतर्गत कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(बेरला):बेरला ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम -सुरजपुरा में मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना अंतर्गत कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी हेमंत बघेल सर द्वारा कृषि विभागीय योजनाओं की जानकारी कृषकों को दिया गया एवं मृदा स्वास्थ्य को बनाए रखने हेतु मिट्टी परीक्षण अनुसार अनुशंसित मात्रा में उर्वरकों का उपयोग एवं मृदा संरचना एवं उर्वरता शक्ति को बनाए रखने हेतु जैविक खाद वर्मी कंपोस्ट खाद निर्माण एवं उपयोग, जीवामृत खाद, गौ कृपामृतम निर्माण, वेस्टडीकम्पोजर निर्माण का जीवंत प्रदर्शन एवं फसलों पर प्रयोग, एवं इसके महत्व, घुरवा उन्नयन एवं फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया एवं कीट नियंत्रण हेतु जैविक कीटनाशक निर्माण एवं प्रयोग हेतु विस्तृत जानकारी कृषकों को दिया गया! साथ ही एफपीओ कृषक संगठन में किसानों को जोड़ने हेतु विस्तृत जानकारी किसानों को दिया गया,
कार्यक्रम में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी, क्षेत्र ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, आत्मा योजना अंतर्गत एटीएम बीटीएम,एफपीओ सीईओ वत्सल श्रीवास्तव, कृषक मित्र एवं ग्रामीण कृषक उपस्थित रहे!