जिले में करोड़ों राशि शिक्षा ,खेल व अन्य तरक्की के लिए अन्य मद उपलब्ध है, प्रशासन इसका दुरूपयोग कर रहा है: - एआईएसएफ

जिले में करोड़ों राशि शिक्षा ,खेल व अन्य तरक्की के लिए अन्य मद उपलब्ध है, प्रशासन इसका दुरूपयोग कर रहा है:  - एआईएसएफ
जिले में करोड़ों राशि शिक्षा ,खेल व अन्य तरक्की के लिए अन्य मद उपलब्ध है, प्रशासन इसका दुरूपयोग कर रहा है: - एआईएसएफ

सुकमा - प्रदेश अध्यक्ष महेश कुंजाम ने प्रेस नोट जारी कर सोशल मीडिया व अखबारों लगातार प्रकाशित कर समस्या को उज्जागार कर दिया इस मुद्दे पर प्रमुखता के साथ एआईएसएफ ने भी सवाल खड़ा कर दिया। सुकमा जिला मुख्यालय में जहाँ एजुकेशन सिटी के रूप में प्रशासन स्थापित किया, वही पूरे प्रशासनिक विभाग व अधिकारी रहते है, ताजुब कि बात है कि यह पर करोड़ों का भवन फुटबॉल एकेडमी के नाम से 100 सीटर का जो आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के बच्चों को क्रीडा के क्षेत्र में शिक्षा का लाभ देने, गुणवत्ता लाने के नाम बने भवन बने उपयोग किये बिना जंगल झाड़ियों से खंडहर हो गया। उस भवन का उपयोग ही नहीं, करोड़ों राशि का दुरुपयोग किया गया।

 

जिला के हाला विभागीय प्रशासन दफ्तरों के बाजू में बना करोड़ राशि का भवन जंगल झाड़ियों के बीच खंडहर हो रहा है, भवन बनकर 3-4 वर्ष हो गया विभाग को जानकारी ही नहीं बड़ी विडम्बना हैं। जबकि इसी भवन के सम्बन्ध में पूर्व में एआईएसएफ मीडिया के माध्यम से सवाल कर प्रशासन को अवगत किया था, फिर भी प्रशासन गंभीर नही दिखा। 

 

 प्रदेश अध्यक्ष महेश कुंजाम ने आरोप लगाते कहा है कि प्रशासन ने राशि को सही जगह उपयोग नहीं कर रहा हैं, शिक्षा की आवश्यकता है वहा उपयोग नहीं कर रहा हैं, प्रशासन स्वयं का अवलोकन नहीं , बल्कि ठेकेदारों की सुविधा के अनुसार बनाया जाता है भवन निर्माण इससे साबित होता है कि आफिस के अन्दर से ही चैम्बरों में बैठकर कागजों पर अवलोकन कर बनाया जाता है भवन,पूर्ण जानकारी का अभाव में हैं प्रशासन। 

जिले में खेल खिलाड़ियों को नहीं मिल रहा है सुविधा, इधर खेल के नाम से कर रहा हैं प्रशासन राशियों का दुरूपयोग जिले में खेल प्रतिभागियो कि कमी नही है, सुविधा के अभाव से आगे नहीं बढ़ पा रहे युवा। ऐसे स्थिति अन्य विभागो में देखने मिल जायेगें। आगामी दिनों में एआईएसएफ शिक्षा से लेकर अन्य संस्थानों का जमीनी स्तर पर अवलोकन कर प्रशासन को अवगत करायेंगे।