CG VIDEO - ट्रांसफर से बैन खुलेगा !….GAD की 3 तीन साल में हुए तबादले की मांगी रिपोर्ट को लेकर मंत्री रविंद्र चौबे का आया बयान…जानिए क्या कहा?
chhattisgarh transfer ban update When will the transfer ban open? Minister Ravindra Choubey statement छत्तीसगढ़ में ट्रांसफर बैन खोलने के सवाल पर केबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा है कि ट्रांसफर बैन को लेकर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा The transfer ban will open!….The statement of Minister Ravindra Choubey regarding the report seeking transfer of GAD in three years…know what he said?




chhattisgarh transfer ban update When will the transfer ban open? Minister Ravindra Choubey statement
रायपुर 10 जुलाई 2022। ट्रांसफर के 3 साल के रिकार्ड सामान्य प्रशासन विभाग ने मांगे हैं। इस आदेश पर अब सरकार के प्रवक्ता और वरिष्ठ मंत्री रविंद्र चौबे का बयान आया है। जीएडी की तरफ से मांगे गये रिपोर्ट को लेकर मीडिया के पूछे सवाल का जवाब देते हुए मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा ….
GAD का ये विचार होगा कि पिछले समय में कितने ट्रांसफर हुए हैं और ट्रांसफर पर बैन खोलने को लेकर आगे किस तरह से विचार किया जा सकता है(chhattisgarh transfer ban update When will the transfer ban open?)
आदेश में कहा गया है की स्थानांतरण पर प्रतिबंधित अवधि में दिनांक 24 अगस्त, 2019 से 30 जून 2022 तक की स्थिति में विभागों द्वारा विभागीय आवश्यकता के अनुरूप समन्वय में अनुमोदन प्राप्त कर प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के अधिकारियों / कर्मचारियों का स्थानांतरण किया गया है। प्रतिबंधित अवधि में किये गये स्थानांतरण की जानकारी संलग्न निर्धारित प्रपत्र में आज ही इस विभाग को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।(chhattisgarh transfer ban update When will the transfer ban open?)
मानसनू सत्र की तैयारी को लेकर भी विभाग अपने आंकड़े जुटा रहा है। लेकिन आज मंत्री रविंद्र चौबे ने इस बात के संकेत दिये हैं कि जीएडी ट्रांसफर के बैन को किस तरह के खोला जा सकता है इस पर विचार करने केलिए भी आंकड़े मंगाया होगा।(Chhattisgarh: When will the transfer ban open? Minister Ravindra Choubey statement)