CG - पुलिसकर्मियों को जन्मदिन पर मिलेगा छुट्टी का तोहफा, बधाई संदेश के साथ मिठाई भी खिलाएंगे अधिकारी.....

परिवार से दूर रहकर तनाव भरे माहौल में 24 घंटे काम करने वाले पुलिसकर्मियों को थोड़ी खुशी और सुकून भरा माहौल मिलने वाला है। पुलिस के सदस्यों को अब अपने जन्मदिन पर तोहफे के रूप में एसएसपी दुर्ग की ओर से छुट्‌टी मिलेगी।

CG - पुलिसकर्मियों को जन्मदिन पर मिलेगा छुट्टी का तोहफा, बधाई संदेश के साथ मिठाई भी खिलाएंगे अधिकारी.....
CG - पुलिसकर्मियों को जन्मदिन पर मिलेगा छुट्टी का तोहफा, बधाई संदेश के साथ मिठाई भी खिलाएंगे अधिकारी.....

दुर्ग। परिवार से दूर रहकर तनाव भरे माहौल में 24 घंटे काम करने वाले पुलिसकर्मियों को थोड़ी खुशी और सुकून भरा माहौल मिलने वाला है। पुलिस के सदस्यों को अब अपने जन्मदिन पर तोहफे के रूप में एसएसपी दुर्ग की ओर से छुट्‌टी मिलेगी। इतना ही नहीं स्वयं एसएसपी दुर्ग रामगोपाल गर्ग उन्हें जन्मदिन पर बधाई संदेश का ग्रिटिंग देंगे बल्कि मिठाई देकर उनका मुंह मीठा भी कराएंगे। इसकी शुरुआत करते हुए आज 6 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को उनके जन्मदिन पर बधाई दी औऱ् इस नई परंपरा की शुरुआत की।

इन सभी कर्मियों के जन्मदिन जनवरी में आते हैं। एसएसपी दुर्ग रामगोपाल गर्ग ने कहा कि पुलिस कर्मी 24 घंटे ड्युटी करते हैं और जब उन्हें जन्मदिन की छुट्‌टी मिलेगी तो वे परिवार के साथ समय बिता सकेंगे और वे अगले दिन और जोश के साथ ड्युटी के लिए भी तैयार रह सकेंगे।