CG- डेढ़ सास के गले पर ब्लेड से हमला: बच्चे का इलाज कराने गई थी दो बहने, इस बात से नाराज था सिरफिरा....

Accused arrested for attempt to murder with sharp blade CG news, One and a half attack on mother-in-law's throat with a blade, Two sisters had gone to get their child treated, the madman was angry with this

CG- डेढ़ सास के गले पर ब्लेड से हमला: बच्चे का इलाज कराने गई थी दो बहने, इस बात से नाराज था सिरफिरा....
CG- डेढ़ सास के गले पर ब्लेड से हमला: बच्चे का इलाज कराने गई थी दो बहने, इस बात से नाराज था सिरफिरा....

Crime News

सरगुजा: डेढ़ सास पर धारदार ब्लेड से हमला कर हत्या का प्रयास कारित करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गांधीनगर थाना क्षेत्र का मामला है। विकास मण्डल साकिन डिगमा शीतलापारा गांधीनगर द्वारा थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी के जीजा संजीव विश्वास प्रार्थी के घर आकर अपनी पत्नी कों घर ले जाने की जिद करने लगा, बहन पिंकी द्वारा मना किये जाने पर संजीव विश्वास द्वारा प्रार्थी की बड़ी बहन उषा एवं पिंकी से जबरन विवाद करने लगा, बाद शाम प्रार्थी की बहन पिंकी एवं उषा अपने अन्य साथी के साथ बच्चे का ईलाज करवाने साईं क्लिनिक गए थे, जहा आरोपी उषा गुप्ता के गले में धारदार ब्लेड से गंभीर चोट कारित कर दिया गया।

घायल कों ईलाज हेतु भर्ती किया गया हैं, मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 522/24 धारा 109 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा गवाहों का कथन दर्ज कर घटनास्थल निरीक्षण कर मामले में शामिल आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी संजीव विश्वास उर्फ़ पोचा उम्र 30 वर्ष सस्किन रविन्द्रनगर जयनगर सूरजपुर का होना बताया गया, आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर पत्नी कों नही ले जाने देने की बात से नाराज होकर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया, आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार ब्लेड जप्त किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता हैं।