कांग्रेस नेता के जिलाबदर का आदेश हुआ जारी,सीमावर्ती 8 जिलों से रहना होगा दूर पढ़े पूरी खबर

कांग्रेस नेता के जिलाबदर का आदेश हुआ जारी,सीमावर्ती 8 जिलों से रहना होगा दूर पढ़े पूरी खबर

डेस्क,कांग्रेस नेता तौकीर खान को जिलाबदर किया गया है,बता दे आपको तौकीर खान को 1 साल तक जिले से बाहर रहना होगा,इसके साथ ही कोरबा सहित सीमावर्ती 8 जिलों से जिला बदर रहना होगा,ज्ञात हो कि बालको के निजी ठेका कंपनी से रंगदारी वसूली के मामले में जेल जा चुका है,वही अब कलेक्टर ने जिला बदर का आदेश जारी किया है,

देखा जा रहा हैं कि कांग्रेस में एक से बढ़कर एक लोग शामिल है,जिनके खिलाफ किसी न किसी तरह की शिकायत है,पर नेताओं के संरक्षण की वजह से कार्रवाई नही हो पाती है,इसी वजह से उनके हौसले दिनों दिन बुलन्द होते जा रहे है,

वही एक ताजा मामला सामने आया हैं,जिसमें जमीन खरीदी-बिक्री के मामले में राजस्व मंत्री का बेहद करीबी इंटक जिलाध्यक्ष विकास सिंह को पकड़ने कोरबा पुलिस ने एसबीएस कॉलोनी स्थित उनके घर में दबिश दी,आरोपी के नहीं मिलने पर पुलिस की टीम बैरंग लौट गई,...

बता दे आपको कोरबा सीएसपी योगेश साहू और दर्री सीएसपी लितेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने दबिश दी थी, मामले की जानकारी देते हुए कोरबा सीएसपी योगेश साहू ने बताया कि विकास सिंह के खिलाफ वर्ष 2020 में प्रार्थी महाराणा प्रताप नगर निवासी राजेश जायसवाल ने 20 लाख रुपए के लेन-देन को लेकर शिकायत की थी,जिसके बाद रामपुर चौकी में 420 और 406 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की पतासाजी की जा रही है,

सूत्र बताते है कि फरार कांग्रेस नेता प्रदेश के राजस्व मंत्री का बहुत करीबी है,मंत्री का करीबी होने की वजह से रंगदारी और वसूली करने में माहिर था,जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। बहरहाल वही अब इस मामले में फरार कांग्रेस नेता विकास सिंह की भी तलाश जारी है...