CG- 4 महिलाएं गिरफ्तार: आबकारी टीम पर हमला, आबकारी विभाग के कर्मचारियों की पिटाई, गाड़ी में भी जमकर तोड़फोड़, चार महिलाओं समेत 5 गिरफ्तार....
Chhattisgarh Crime, Attacked on Excise Team, 4 Women Arrested, excise department employees thrashed, vehicle vandalized, Bilaspur: आबकारी विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट और वाहन में तोड़फोड़ करने वाले चार महिलाओं और एक नाबालिक को गिरफ्तार किया गया है। आबकारी विभाग की टीम रेड कार्यवाही करने पहुंची थी। महिलाओं द्वारा लाठी डंडा एवं पत्थर से वाहन में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुचाया गया। शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुये आबकारी कर्मचारियो के साथ मारपीट किये हैं। मामला जिला बिलासपुर के थाना सीपत का है।




Chhattisgarh Crime, Attacked on Excise Team, 4 Women Arrested, excise department employees thrashed, vehicle vandalized
Bilaspur: आबकारी विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट और वाहन में तोड़फोड़ करने वाले चार महिलाओं और एक नाबालिक को गिरफ्तार किया गया है। आबकारी विभाग की टीम रेड कार्यवाही करने पहुंची थी। महिलाओं द्वारा लाठी डंडा एवं पत्थर से वाहन में तोड़फोड़ कर नुकसान पहुचाया गया। शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुये आबकारी कर्मचारियो के साथ मारपीट किये हैं। मामला जिला बिलासपुर के थाना सीपत का है।
आबकारी विभाग के टीम द्वारा ग्राम भिल्मी में आबकारी रेड कार्यवाही में गये थें, जिसमें आबकारी रेड कार्यवाही के दौरान सुमित वर्मा निवासी भिल्मी के कब्जे से 80 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं पास जप्त किये थे, जिसे अभिरक्षा में लेकर अधिग्रहित स्कारपियो मे बैठा रहे थें। उसी दौरान आरोपी के परिजनो के द्वारा वाहन में न बैठाकर गाड़ी को लाठी डंडा एवं पत्थर से तोडफोड कर नुकसान पहुचाये हैं एवं शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुये आबकारी कर्मचारियो के साथ मारपीट किये हैं।
पुलिस टीम बनाकर आज सीपत पुलिस के द्वारा ग्राम भिल्मी में दबिश देकर 04 महिला आरोपीयान सीमा वर्मा, अनुराधा सूर्यवंशी, अंजली वर्मा, जीत कुमारी उर्फ जीतु वर्मा एवं एक अपचारी बालिका को गिर. कर विधिवत् कार्यवाही कर आरोपीयो को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया है।
आरोपियों की लिस्ट
1. सीमा वर्मा पति विनोद वर्मा उम्र 35 साल,
2. अनुराधा सूर्यवंशी पति सुमित वर्मा उम्र 20 साल,
3. अंजली वर्मा पति स्व. रामनाथ वर्मा उम्र 27 साल,
4. जीत कुमारी उर्फ जीतु वर्मा पति कशमिरी वर्मा उम्र 35 साल
5. अपचारी बालक सभी निवासी ग्राम भिल्मी वर्मा मोहल्ला थाना सीपत है।