CG- वसूलीबाज टीचर अरेस्ट BIG NEWS: 'मनचाही पोस्टिंग' वाला निलंबित शिक्षक गिरफ्तार.... पोस्टिंग कांड में CM के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई.... पुलिस के राडार पर और भी कई.... मनचाही पोस्टिंग दिलाने शिक्षक मांग रहा था पैसा.... बड़े रैकेट का हो सकता है भंडाफोड़......




...
बिलासपुर। पुलिस ने डील करने वाले शिक्षक नंदकुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया है। बीते दिनों शिक्षकों की मनचाही पोस्टिंग के लिए सौदा कर रहे शिक्षक का ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह शहर के स्कूल में पोस्टिंग के नाम पर नब्बे हजार की मांग कर रहा था। वायरल ऑडियो के बाद पुलिस ने मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत एफ आई आर दर्ज किया। जिसके बाद शिक्षक को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
शिक्षा विभाग ने बिलासपुर में शिक्षक पोस्टिंग के वायरल ऑडियों संबंधित समाचार को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आवश्यक कठोर कार्रवाई की थी। इसके तहत बिलासपुर जिले के विकासखंड बिल्हा में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में पदस्थ शिक्षक नंदकुमार साहू को निलंबित कर दिया गया था। यह कार्रवाई संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर द्वारा की गई थी। संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर से आदेश जारी किया गया था। नंद कुमार साहू शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया था।
वायरल ऑडियो में क्या था?
शिक्षक- इस महीने में पोस्टिंग होना है, जगह के लिए देखना चाहेंगे नजदीक में तो बात कर लेते हैं।
प्रतियोगी- अभी एकल शिक्षकीय स्कूल में पोस्टिंग की बात हो रही है सर।
शिक्षक – नहीं, वो पिछले बार भी बोले थे न, फिर भी मनपसंद पोस्टिंग हुई न।
प्रतियोगी- ऐसा क्या, एक भैया बोले थे कि एकल शिक्षकीय स्कूल को पहले पोस्टिंग मिलेगा, जहां शिक्षक विहीन है। लेकिन, पहले ऐसा नहीं हुआ था, जो सेटिंग किए थे उन्हें मनपसंद जगह पर पोस्टिंग मिल गई थी।
शिक्षक- वैसे ही इस बार भी होगा। अंडरग्राउंड सब चल रहा है। क्योंकि, हम खुद पांच लोगों का कराएं हैं। हम दो लोगों के पास ही लिस्ट है। एक और सर हैं उनके पास। हम दोनों मिलकर जो भी थोड़ा बहुत कर रहे हैं। एक प्रकार से सेवा ही है। ज्यादा मिलना जुलना नहीं है। आप खुद कैलकुलेट कीजिए।
प्रतियोगी- ठीक है सर फिर बताइए।
शिक्षक – हां, ठीक है तो वही है, प्रोसेस है शहरी क्षेत्र में लेगे तो 90 हजार पड़ेगा। पिछले बार यही काम 70 हजार रुपए में हो जाता था। मुख्य कारण यह है कि पिछले बार 900- हजार लोगों का हुआ था। इस बार मुश्किल से 50 लोगों का हो रहा है। वैरिफिकेशन के लिए, मतलब सलेक्शन, संभाग स्तरीय।
प्रतियोगी – पिछले बार तो भाई लोग 50-60 हजार रुपए में कराए थे सर।
शिक्षक- हां, पिछले बार 50-60 में हुआ था। हम लोग खुद कराए थे। शहर में 65 और 70 हजार भी दिए थे। पिछले बार 70 में हो जाता था। लेकिन, इस बार 85 और 90 में सेट कर दिए हैं।
प्रतियोगी – नाम क्या लिखते हैं सर
शिक्षक – मेरा नाम है एन के साहू पूरा नाम नंदकुमार साहू है। मैं भी एक प्रकार से शिक्षक ही हूं, नए नियुक्ति वाले। साहब लोगों के साथ उठना बैठना है इसलिए यह सब कर लेते हैं। मैं खुद अपनी अपनी पोस्टिंग के लिए 75 हजार रुपए दिया था। बिलासपुर लोकल के लिए।