CG- 7th Pay Commission: DA Hike को लेकर कर्मचारी संगठनों का आज बड़ा प्रदर्शन… कर्मचारी संगठनों का बड़ा दावा, 'प्रदेश के 70% कर्मचारियों के हड़ताल में होंगे शामिल, कई स्कूलों में लटकेंगे ताले, दफ्तरों में भी कामकाज होगा प्रभावित'.....
Chhattisgarh 7th pay commission DA hike update dearness allowance employee organizations




Chhattisgarh, 7th pay commission, DA hike update
Raipur: प्रदेश के कर्मचारियों को अभी मौजूदा परिस्थिति में 17 फीसदी महंगाई भत्ता (17 percent dearness allowance) मिल रहा है, जबकि केंद्र में 34 प्रतिशत डीए (34 percent DA) मिल रहा है। राजस्थान, बिहार जैसे राज्यों ने केंद्र की तुलना में अपने राज्य के कर्मचारियों को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता देना शुरू कर दिया है। केंद्र के समान 34% महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान (seventh pay scale) के अनुरूप HRA की मांग को लेकर कर्मचारी संगठनों (employee organizations) का बड़ा आंदोलन होने जा रहा है। (Chhattisgarh, 7th pay commission, DA hike update, dearness allowance, employee organizations)
प्रदर्शन में प्रदेश के अलग-अलग वर्ग के कर्मचारी संगठन शामिल हो रहे हैं। वहीं कई शिक्षक संगठनों ने भी हड़ताल में शरीक होने का फैसला लिया है। तीन दिवसीय इस प्रदर्शन के दौरान जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन होगा और राज्य सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा जायेगा। संघर्ष मोर्चा ने दावा किया है किया है कि इस हड़ताल की वजह से सरकार का काम प्रभावित होगा, तो वहीं कई स्कूलों व दफ्तरों में ताला लटक जायेगा। महंगाई भत्ता और HRA की मांग को लेकर प्रदेश के 70 से 80 फीसदी कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। (Chhattisgarh, 7th pay commission, DA hike update, dearness allowance, employee organizations)
संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला ने कहा है कि प्रदेश के करीब 32 संगठनों का प्रत्यक्ष तौर पर इस प्रदर्शन व हड़ताल में साथ मिल रहा है, जबकि कुछ संगठनों ने नैतिक रूप से इन मांगों का समर्थन किया है। संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय संयोजक अनिल शुक्ला ने दावा किया है कि इस प्रदर्शन में प्रदेश भर के अलग-अलग संगठनों के कर्मचारी शामिल होंगे। संघर्ष मोर्चा में कई शिक्षक संगठन भी शामिल हैं। लिहाजा उनके हड़ताल में जाने की वजह से कई स्कूलों में पढ़ाई भी प्रभावित होगी। (Chhattisgarh, 7th pay commission, DA hike update, dearness allowance, employee organizations)