CG छुट्टी BREAKING: सभी जिलों में पुलिसकर्मियों को अब मिलेगा सप्ताहिक अवकाश... मुख्यमंत्री ने जल्द लागू करने के दिये निर्देश... CM बोले- किसी भी जिले से जुआ-सट्टा की शिकायत नहीं आनी चाहिए.....

Policemen will now get weekly leave in all districts, Chhattisgarh Chief Minister has given instructions to implement it soon रायपुर। राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में कलेक्टर व एसपी कांफ्रेंस हुई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देश दिए की कुछ जिलों में साप्ताहिक अवकाश दिया जा रहा है, किन्तु कुछ जिलों में अभी भी यह व्यवहारिक रूप से लागू नहीं किया गया है, पुलिस महानिरीक्षक इसकी समीक्षा करें और शीघ्र लागू करें। चिटफंड प्रकरण की विवेचना में तेजी लाये, कम्पनी के डायरेक्टर जिनकी गिरफ्तारी नही हुई है, गिरफ्तार किये जायें।  

CG छुट्टी BREAKING: सभी जिलों में पुलिसकर्मियों को अब मिलेगा सप्ताहिक अवकाश... मुख्यमंत्री ने जल्द लागू करने के दिये निर्देश... CM बोले- किसी भी जिले से जुआ-सट्टा की शिकायत नहीं आनी चाहिए.....
CG छुट्टी BREAKING: सभी जिलों में पुलिसकर्मियों को अब मिलेगा सप्ताहिक अवकाश... मुख्यमंत्री ने जल्द लागू करने के दिये निर्देश... CM बोले- किसी भी जिले से जुआ-सट्टा की शिकायत नहीं आनी चाहिए.....

Policemen will now get weekly leave in all districts, Chhattisgarh Chief Minister has given instructions to implement it soon

 

रायपुर। राजधानी रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में कलेक्टर व एसपी कांफ्रेंस हुई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देश दिए की कुछ जिलों में साप्ताहिक अवकाश दिया जा रहा है, किन्तु कुछ जिलों में अभी भी यह व्यवहारिक रूप से लागू नहीं किया गया है, पुलिस महानिरीक्षक इसकी समीक्षा करें और शीघ्र लागू करें। चिटफंड प्रकरण की विवेचना में तेजी लाये, कम्पनी के डायरेक्टर जिनकी गिरफ्तारी नही हुई है, गिरफ्तार किये जायें।

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देश दिए की अभी तक कुछ प्रकरणों में ही संपत्ति कुर्की की कार्यवाही हुई है। इसमें तेजी लाने की आवश्यकता है। बचे हुए मामले में भी संपत्ति चिन्हित कर कुर्की की कार्यवाही करायें और निवेशकों को अधिक से अधिक राशि वापस दिलाएं। राजनीतिक प्रकरण वापसी के भी बचे हुए प्रकरणों में शीघ्र कार्यवाही करें, इसी तरह आदिवासियों के विरूद्ध दर्ज प्रकरणों की वापसी में भी तेजी लायें। नक्सल क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए पर्याप्त सुरक्षा मुहैया करायी जाए।

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देश दिए की नक्सल क्षेत्रों में व्हीआईपी भ्रमण के दौरान सुरक्षा का ध्यान रखा जाए। किसी भी जिले से जुआ-सट्टा की शिकायत नहीं आनी चाहिए, ऑनलाइन सट्टा पर पूरी तरह से अंकुश लगया जाए। नशे की गोलियां, इंजेक्शन, सीरप के सेवन की प्रवृत्ति पर पूर्ण रूप से विराम लगाये एवं विक्रेताओं पर कड़ी कार्यवाही करें। गांजा परिवहन व विक्रय पर भी अंकुश लगायें, सीमावर्ती जिलों में चेकपोस्ट मजबूत करे हुक्का पर प्रतिबंध लगाया है इसे जारी रखें।

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देश दिए की महिलाओं व बच्चियों के लिए सुरक्षित माहौल बनायें, ’हमर बेटी हमर मान” अभियान को बेहतर ढ़ंग से संचालित करें। सायबर ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है, इससे बचने के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम चलायें। पीड़ित को यह भरोसा हो कि उसकी शिकायत पर कार्यवाही होगी। पुलिस के अधिकारी फिल्ड में अधिक समय दें लोगों से सम्पर्क बढ़ायें और विजिबल पुलिसिंग की अवधारणा पर काम करें।

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देश दिए की धान खरीदी प्रारंभ होने वाली है, अवैध धान परिवहन पर अंकुश लगाने की ठोस कार्य योजना रहे। अवैध रेत के परिवहन पर अंकुश लगायें। पुलिस के जवानों के वेलफेयर पर वरिष्ठ अधिकारी ध्यान दें।