CG- भारी बारिश अलर्ट: भारी वर्षा की चेतावनी... 4 दिनों के लिए अलर्ट जारी.....
Isolated Heavy rainfall very likely over Chhattisgarh on 26th, 29th, 30th August, Isolated very heavy rainfall also very likely over Chhattisgarh on 31st August, Realised weather during past 24 hours till 0830 hours IST of today Heavy rainfall at isolated places over Chhattisgarh, CG- Heavy Rain Alert, Heavy Rain Alert, Alert issued for 4 days




Chhattisgarh Heavy Rain Alert
रायपुर। 26, 29 और 30 अगस्त को छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। 31 अगस्त को छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की भी संभावना है। पिछले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई। अगले 3 घंटों में बलरामपुर, जशपुर, राजनांदगांव, सूरजपुर, सरगुजा में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और हल्की बारिश के साथ आंधी आने की संभावना है।
27 अगस्त तक मध्य एवं दक्षिण छत्तीसगढ़ में वर्षा की गतिविधियां कम रहने की संभावना है, तत्पश्चात वर्षा की गतिविधियां बढ्ने की संभावना है। 29 अगस्त, 2024 को पूर्वी मध्य और उससे सटे उत्तरी बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दवाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।
कल के लिए पूर्वानुमान अनुसार प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। कल के लिए चेतावनी अनुसार प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बज्रपात होने की संभावना है। 2 दिनों के बाद प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा व एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात व भारी वर्षा होने की संभावना है।
गंगीय पश्चिम बंगाल पर बना सुस्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ गया है और उसी क्षेत्र में बना हुआ है। अगले 2 दिनों के दौरान इसके गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और उससे सटे उत्तरी ओडिशा में पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।
समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका जैसलमेर, पूर्वी राजस्थान के ऊपर स्थित गहरे अवदाब क्षेत्र के केंद्र, गुना, सीधी, डाल्टनगंज, गंगीय पश्चिम बंगाल पर बने सुस्पष्ट कम दबाव क्षेत्र के केंद्र और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी से होकर गुज़र रही है।
छत्तीसगढ़ में अब तक 886.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 886.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 26 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1859.0 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 487.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 886.0 मिमी, बलरामपुर में 1242.4 मिमी, जशपुर में 725.4 मिमी, कोरिया में 908.5 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 888.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
इसी प्रकार, रायपुर जिले में 739.2 मिमी, बलौदाबाजार में 927.2 मिमी, गरियाबंद में 838.0 मिमी, महासमुंद में 680.3 मिमी, धमतरी में 776.8 मिमी, बिलासपुर में 836.5 मिमी, मुंगेली में 938.0 मिमी, रायगढ़ में 845.9 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 519.4 मिमी, जांजगीर-चांपा में 979.5 मिमी, सक्ती 842.4 मिमी, कोरबा में 1185.2 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 896.5 मिमी, दुर्ग में 532.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 697.9 मिमी, राजनांदगांव में 868.5 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 978.1 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 642.9 मिमी, बालोद में 906.7 मिमी, बेमेतरा में 494.8 मिमी, बस्तर में 920.8 मिमी, कोण्डागांव में 849.0 मिमी, कांकेर में 1062.7 मिमी, नारायणपुर में 1001.9 मिमी, दंतेवाड़ा में 1102.8 मिमी और सुकमा जिले में 1190.7 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।