मशहूर एक्ट्रेस का निधन : कुमकुम भाग्य, आदिपुरुष समेत कई टीवी शोज और फिल्मों में किया था अभिनय, मनोरंजन जगत में शोक की लहर....
Death of famous actress, Had acted in many TV shows and films including Kumkum Bhagya Adipurush, Kumkum Bhagya, Adipurush, Asha Sharma Dies, Asha Sharma passed away, actress Asha Sharma




Actress Asha Sharma passes away
नई दिल्ली। एक्ट्रेस आशा शर्मा का निधन हो गया है। 88 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। वे फिल्म आदिपुरुष में शबरी बनी थीं। कुमकुम भाग्य और मन की आवाज़ प्रतिज्ञा में दादी का किरदार निभाया था। उन्होंने कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया था। सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) ने आशा शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
एक्ट्रेस आशा शर्मा सीरियल नुक्कड़, बुनियाद, महाभारत (1997), हम तुम्हारे हैं सनम, मुझे कुछ कहना है, हमको तुमसे प्यार है, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के साथ फिल्म 'दो दिशाएं' और '1920' जैसी फिल्मों में भी नजर आईं थी। आशा शर्मा के निधन से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। आदिपुरुष फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने कहा की यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। वे कितनी शानदार एक्ट्रेस और इंसान थीं। यह सुनकर बहुत दुख हुआ। आशा शर्मा एक साल से ज्यादा समय से बेड पर थीं। आशा शर्मा अंतिम सांस तक काम करना चाहती थीं।