PM मोदी LIVE: पीएम मोदी कुछ देर में देश को करेंगे संबोधित,कर सकते हैं बड़ी घोषणा…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर में देश को संबोधित करेंगे। इससे पहले पीएम ने अग्नि -5 मिसाइल के सफल परीक्षण पर वैज्ञानिकों को बधाई दी। मोदी ने सोशल मीडिया x पर कहा, 'मिशन दिव्यास्त्र के लिए हमारे डीआरडीओ वैज्ञानिकों पर गर्व है।'




नया भारत डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ देर में देश को संबोधित करेंगे। इससे पहले पीएम ने अग्नि -5 मिसाइल के सफल परीक्षण पर वैज्ञानिकों को बधाई दी। मोदी ने सोशल मीडिया x पर कहा, 'मिशन दिव्यास्त्र के लिए हमारे डीआरडीओ वैज्ञानिकों पर गर्व है।'
संभावना है कि वे सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट यानी CAA लागू करने का ऐलान कर सकते हैं। CAA को हिंदी में नागरिकता संशोधन कानून कहा जाता है। इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश अफगानिस्तान से आए गैर- मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा।
CAA के ऑनलाइन पोर्टल को रजिस्ट्रेशन के लिए तैयार कर लिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसका ड्राई रन भी कर लिया है। सूत्रों ने कहा कि CAA इन पड़ोसी देशों के उन शरणार्थियों की मदद करेगा जिनके पास दस्तावेज नहीं हैं। मंत्रालय को लंबी अवधि के वीजा के लिए सबसे ज्यादा आवेदन पाकिस्तान से मिले हैं