1733 लोगों की मौत: देश में कोरोना की भयावह स्थिति.... पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1,733 लोगों की मौत.... लगातार दूसरे दिन 1000 से ज्यादा की गई जान.... डरा रही कोरोना की तीसरी लहर.... जानिए किन राज्यों में सबसे ज्यादा केस......

Coronavirus India Omicron Live Updates Covid 19 Deaths India Today Daily Positivity Rate Health Ministry

1733 लोगों की मौत: देश में कोरोना की भयावह स्थिति.... पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1,733 लोगों की मौत.... लगातार दूसरे दिन 1000 से ज्यादा की गई जान.... डरा रही कोरोना की तीसरी लहर.... जानिए किन राज्यों में सबसे ज्यादा केस......

...

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1,733 लोगों की मौत हुई. लगातार दूसरा दिन है, जब कोरोना से 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई. इससे पहले मंगलवार को 1192 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया था. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,61,386 नए मामले सामने आए और 2,81,109 लोग ठीक हुए. जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 16,21,603 हो गई. वहीं 3,95,11,307 लोग रिकवर हुए. डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 9.26 फीसदी हो गया है. वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 14.15 फीसदी हो गया है. 

पिछले 24 घंटों में भारत में 1,733 मौतें दर्ज की गईं, जिससे मरने वालों की संख्या 4,97,975 हो गई है.पिछले 24 घंटों की बात करें तो इस अवधि में 57,42,659 वैक्सीन डोज दी गई, अब तक कुछ 1,67,29,42,707 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं.अब तक कुल 73.24 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 17,42,793 परीक्षण किए गए. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचो) के महानिदेशक ने कहा कि 10 सप्ताह पहले कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन स्वरूप सामने आने के बाद से अब तक संक्रमण के नौ करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जो कि वर्ष 2020 में सामने आए कुल मामलों से ज्यादा है.

तेजी से बढ़ रहे मौत के आंकड़े

भारत में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं. लेकिन चिंता की बात ये है कि लगातार 5वें दिन मौत के आंकड़ों में इजाफा हुआ है. देश में मंगलवार को 1192 तो सोमवार को 959 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, रविवार को 893 और शनिवार को 871 मरीजों ने दम तोड़ा था. 

केस कम हो रहे, मौतें बढ़ रहीं

केसों की बात करें, तो बुधवार को 1.61 लाख केस मिले. इससे पहले मंगलवार को 1.67 लाख केस, सोमवार को 2.09 लाख केस सामने आए. वहीं, रविवार को 2,34,281 नए मामले सामने आए थे. शनिवार को कोरोना के 235532 केस दर्ज किए गए थे. कल की तुलना में 3.4% कम केस आए. 

इन राज्यों में सबसे ज्यादा केस

भारत में 5 सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें, केरल में सबसे ज्यादा 51,887 केस सामने आए. वहीं, तमिलनाडु में 16,096, महाराष्ट्र में 14,372 केस, कर्नाटक में 14,366 और गुजरात में 8,338 केस सामने आए. इन 5 राज्यों में कुल देश में मिले केसों के 65.1% केस सामने आए. वहीं, केरल में अकेले 32.15% केस सामने आए.