CG - 2 बच्चों की मौत : दो मासूमों के लिए करंट बना काल, करंट की चपेट में आने से दो बच्चों की हुई दर्दनाक मौत, मचा हड़कंप.....
जिले के बलौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शनिचराडीह मे फेंसिंग तार मे आये करंट की चपेट में आने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है।




जांजगीर-चाम्पा। जिले के बलौदा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शनिचराडीह मे फेंसिंग तार मे आये करंट की चपेट में आने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि शनिचरा डीह मे रहने वाले रूद्र कुमार पिता गणेश राम उम्र 5 साल और गुलशन कुमार पिता जगदीश राम उम्र 4 साल घर के पास गली में खेल रहे थे। खेलते हुए वे घर की बाड़ी मे फेंसिग तार को छुये , छुते ही रुद्र तार से चिपक गया रूद्र को फंसा देखकर गुलशन उसे छुड़ाने गया और वह भी तार मे प्रवाहित करेंट से झटपटाने लगे। फेंसिग तार के प्रभाव में आकर बेहोश हो गये। गांववालो ने देखा तो दोनो बच्चो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बलौदा ले गये जहां डाक्टर ने बच्चो को मृत घोषित कर दिया ।
पुलिस कार्यवाही मे शाम छह बज जाने के कारण पोस्टमार्टम नही हो सका है। बिजली विभाग की लापरवाही भारी पड रही है। बरसात आने पर अनेक जगह टूटे तार लोगो की मौत का कारण बनते है। अकलतरा के अमली पाली मे ट्रांसफार्मर के आसपास विद्युत प्रवाहित होने से एक गाय की मौत कुछ दिनो पहले ही हुई है।