CG पेट्रोल बम से अटैक - पेट्रोल बम से कारोबारी पर जानलेवा हमला…धमाके के साथ उठी आग की लपटें, SUV में आए थे हमलावर…प्रदेश में इस तरह का पहला मामला….मचा हड़कम्प….

Chhattisgarh Attack with petrol bomb - Deadly attack on businessman with petrol bomb रायपुर के एक काराेबारी पर जानलेवा हमला हुआ है। अटैक पेट्रोल बम से किया गया है। ये अपनी तरह का पहला मामला है। घटना से घबराए कारोबारी परिवार ने इस मामले की शिकायत रायपुर पुलिस से की है। CG Petrol Bomb Attack - A deadly attack on a businessman with a petrol bomb…the flames erupted with the explosion, the attackers came in the SUV…the first such case in the state….macha stir…

CG पेट्रोल बम से अटैक - पेट्रोल बम से कारोबारी पर जानलेवा हमला…धमाके के साथ उठी आग की लपटें, SUV में आए थे हमलावर…प्रदेश में इस तरह का पहला मामला….मचा हड़कम्प….
CG पेट्रोल बम से अटैक - पेट्रोल बम से कारोबारी पर जानलेवा हमला…धमाके के साथ उठी आग की लपटें, SUV में आए थे हमलावर…प्रदेश में इस तरह का पहला मामला….मचा हड़कम्प….

Chhattisgarh Attack with petrol bomb - Deadly attack on businessman with petrol bomb

रायपुर के एक काराेबारी पर जानलेवा हमला हुआ है। अटैक पेट्रोल बम से किया गया है। ये अपनी तरह का पहला मामला है। घटना से घबराए कारोबारी परिवार ने इस मामले की शिकायत रायपुर पुलिस से की है। घटना को अंजाम देने वालों की तलाश रायपुर पुलिस कर रही है।

घटना देर रात की बताई जा रही है। प्रियेश बग्गा का परिवार शहर के सिविल लाइंस इलाके में रहता है। यहां एक कार में सवार दो हमलावर पहुंचे। प्रियेश को आवाज दी, उसने जैसी ही बाहर देखा अटैकर्स ने हमला कर दिया। हमलावरों ने शराब की बोतल में पेट्रोल डालकर उसमें आग लगाई वो बोतल बग्गा के घर में फेंक दी। धमाके के साथ आग की लपटें उठीं।


प्रियेश ने पुलिस को बताया कि एसयूवी गाड़ी में दो युवक हमला करने आए थे। 30 लाख से इस गाड़ी की कीमत शुरू होती है। माना जा रहा है बग्गा का ही कोई पुराना परिचित दूसरो कारोबारी इस हमले के पीछे हो सकता है। पेट्रोल बम जैसे ही हमलावरों ने घर पर फेंका वो कुछ ही देर में बुझ गया। किसी को चोट नहीं आई।


बग्गा प्रॉपटी डीलिंग के काम से जुड़ा हुआ है। जानकारी के मुताबिक वो अक्सर अपने दोस्तों के साथ शराब की पार्टी वगैरह किया करता था। इसी बीच उसके एक दोस्त के साथ उसका विवाद हो गया था। पुलिस को संदेह है कि किसी पुराने दोस्त का हाथ इस हमले के पीछे हो सकता है। बग्गा से जुड़े लोगों से पूछताछ की जा रही है।(Chhattisgarh Attack with petrol bomb - Deadly attack on businessman with petrol bomb)