CG- वर्कशॉप में कबाड़ चोरों ने किया हमला: SECL वर्कशॉप में घुसे बदमाश... हथियारों से हमला कर वर्कशॉप का सामान लूटा... सुरक्षाकर्मी ने खोयी एक आंख की रोशनी... कई घायल.....

Junk thieves attacked SECL workshop, employees were bled, Chhattisgarh News कोरबा. कबाड़ चोरों ने वर्कशॉप में हमला किया. एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के बल्गी वर्कशॉप की घटना है. एसईसीएल सुरक्षा कर्मी ने एक आँख की रोशनी खोयी. बाल्गी वर्कशॉप में तीन कर्मचारियों पर चोरों द्वारा हमला किया गया. हरनाम/मनोहर सिंह रूफ बोल्टर, रोहित/दशरथ, बेल्ट संचालक और केशव/केजू राम, बीसीएम सभी सुरक्षा के तौर पर तैनात हैं. गुलेल का इस्तेमाल किया गया. जिससे हरनाम की दाहिनी आंख बुरी तरह चोटिल हो गई. बाकी अन्य को भी चोटें आईं.

CG- वर्कशॉप में कबाड़ चोरों ने किया हमला: SECL वर्कशॉप में घुसे बदमाश... हथियारों से हमला कर वर्कशॉप का सामान लूटा... सुरक्षाकर्मी ने खोयी एक आंख की रोशनी... कई घायल.....
CG- वर्कशॉप में कबाड़ चोरों ने किया हमला: SECL वर्कशॉप में घुसे बदमाश... हथियारों से हमला कर वर्कशॉप का सामान लूटा... सुरक्षाकर्मी ने खोयी एक आंख की रोशनी... कई घायल.....

Junk thieves attacked SECL workshop, employees were bled, Chhattisgarh News

 

कोरबा. कबाड़ चोरों ने वर्कशॉप में हमला किया. एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के बल्गी वर्कशॉप की घटना है. एसईसीएल सुरक्षा कर्मी ने एक आँख की रोशनी खोयी. बाल्गी वर्कशॉप में तीन कर्मचारियों पर चोरों द्वारा हमला किया गया. हरनाम/मनोहर सिंह रूफ बोल्टर, रोहित/दशरथ, बेल्ट संचालक और केशव/केजू राम, बीसीएम सभी सुरक्षा के तौर पर तैनात हैं. गुलेल का इस्तेमाल किया गया. जिससे हरनाम की दाहिनी आंख बुरी तरह चोटिल हो गई. बाकी अन्य को भी चोटें आईं.

 

एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के बल्गी वर्कशॉप में कपाटमुड़ा गांव की तरफ से दीवार फांदकर 15-20 लाेग पहुंचे. जिनके हाथ में हथियार, डंडा व गुलेल था. जिन्हें वर्कशाॅप में पदस्थ सुरक्षा प्रहरी राेहित कुमार ने राेकने की काेशिश की. तब उन्हाेंने गाली-गलाैच व जान से मारने की धमकी देते हुए राेहित कुमार पर हमला कर दिया. इस दाैरान वर्कशाॅप में माैजूद कर्मी हरिनाम सिंह कंवर, माेहन नवल, केशव कुंजराम, गणपत राम पर भी उन्हाेंने हमला किया. 

 

राेहित कुमार के चेहरा, पीठ, व सिर में चाेट लगी. वहीं हरिनाम सिंह के दाहिने आंख में गंभीर चाेट पहुंची. कर्मचारी घायल हाे गए ताे बदमाश वहां से स्क्रैप चुराकर ले गए. मामले में घायल सुरक्षा कर्मी राेहित कुमार ने बांकीमाेंगरा थाना में लिखित शिकायत की, जिसके आधार पर पुलिस ने आरेापियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. बदमाश वर्कशाॅप में स्क्रैप व उपकरण चाेरी करने पहुंचे थे. जिन्हें राेकने पर उन्हाेंने पहले कर्मचारियाें पर पथराव किया. हमला करते हुए गुलेल से भी पत्थर मारा.