CG शिक्षक ब्रेकिंग: स्कूलों में मोबाइल बैन... BEO और प्राचार्यों को जारी हुआ आदेश... स्कूल टाइमिंग में मोबाइल चलाया तो नपेंगे शिक्षक... देखें आदेश....
Chhattisgarh Mobile Ban in Schools, Order issued to BEO and Principals सूरजपुर। जिला शिक्षा अधिकारी ने शालाओं में विद्यालयीन समय में मोबाईल प्रतिबंधित करने बाबत् आदेश जारी किया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी और सभी प्राचार्यों से कहा है की विद्यालयों के निरीक्षण में यह देखा जा रहा है कि कुछ छात्र विद्यालय में मोबाईल लेकर आ रहे हैं तथा कई शिक्षकों को अपने अध्यापन काल खण्ड में भी मोबाइल का उपयोग करते हुये पाया गया है।




Chhattisgarh Mobile Ban in Schools, Order issued to BEO and Principals
सूरजपुर। जिला शिक्षा अधिकारी ने शालाओं में विद्यालयीन समय में मोबाईल प्रतिबंधित करने बाबत् आदेश जारी किया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी और सभी प्राचार्यों से कहा है की विद्यालयों के निरीक्षण में यह देखा जा रहा है कि कुछ छात्र विद्यालय में मोबाईल लेकर आ रहे हैं तथा कई शिक्षकों को अपने अध्यापन काल खण्ड में भी मोबाइल का उपयोग करते हुये पाया गया है।
निर्देशित किया गया है कि आप यह सुनिश्चित करें कि कोई भी छात्र विद्यालय में मोबाईल लेकर न आये तथा शिक्षक भी अध्यापन काल खण्ड में मोबाईल का प्रयोग न करे। यदि उपरोक्त निर्देशों का उल्लंघन होता है तो इसकी सम्पूर्ण जवाबदारी संस्था प्रमुख की होगी।