CG - गुम हुए नगदी रकम एक लाख दस हजार रूपये को सीसीटीवी के मदद से ढुंढकर आवेदक को सौपा गया...




थाना सिटी कोतवाली पुलिस राजनांदगांव की कार्यवाही।
गुम हुए नगदी रकम एक लाख दस हजार रूपये को सीसीटीवी के मदद से ढुंढकर आवेदक को सौपा गया।
आवेदक द्वारा आईसीआईसीआई बैंक से रकम निकाल कर अपने दुकान जाते समय रास्ते में रकम गिर गया था।
राजनांदगांव : आज दिनांक 05.07.2024 को मोहम्मद नूर आलम पिता अहमद अली उम्र 55 वर्ष साकिन दुर्गा चौक लखोली राजनांदगांव का थाना आकर सूचना दिया कि कल दिनांक 04.07.2024 को शाम करीब 04ः00 बजे आईसीआईसीआई बैंक से नगदी रकम 1 लाख 10 हजार रूपये निकाल कर काले रंग के थैला में डालकर अपने मोटर सायकल के डिक्की में रखकर गंज चौक स्थित अपने दुकान जा रहा था, कि रास्ते में पूजा मोबाईल के पास उक्त रकम थैला सहित गिर जाने व ढुढने पर नहीं मिलना बताया।
सूचना पर निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी सिटी कोतवाली राजनांदगांव के नेतृत्व में तत्काल स्टाॅफ रवाना कर पूजा मोबाईल के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरा के फुटेज को देखने पर गुपचुप ठेला वाले नेतराम सोनकर पिता नकुल सोनकर उम्र 35 वर्ष निवासी सोनकर पारा को उक्त थैला को उठाते दिखाई देने पर नेतराम सोनकर से संपर्क कर पूछताछ करने पर रकम को रास्ते उठाना बताया एवं उक्त थैला को रकम सहित थाना में लाकर आवेदक मोहम्मद नूर आलम को सौपा गया। आवेदक को उसका गुम थैला रकम सहित कोतवाली पुलिस के सहयोग से मिल जाने पर थाना कोतवाली राजनांदगांव का प्रशंसा कर धन्यवाद दिया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी कोतवाली, आर0 कुश बघेल, प्रदीप जायसवाल, रूपेन्द्र वर्मा एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।