CG- आपरेशन राहुल LIVE: हम होंगे कामयाब.... CM भूपेश ने दो कलेक्टरों को दिए ये निर्देश.... मुख्यमंत्री खुद कर रहे हैं ऑपरेशन की मॉनिटरिंग.... राहुल के बाहर आने के बाद होगा स्वास्थ्य जांच.... जानें लेटेस्ट अपडेट.... देखें वीडियो.....

Chhattisgarh LIVE Rahul rescue Mission, CM Bhupesh gave instructions to two collectors, Chief Minister himself is monitoring the operation जांजगीर-चांपा। 54 घण्टे से अधिक समय से बोरवेल में फंसे राहुल साहू को सुरक्षित निकालने के लिए हर सम्भव कोशिश की जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बचाव कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दी शुभकामनाएँ। ईश्वर से की राहुल की सकुशल रिहाई की प्रार्थना। कलेक्टर जांजगीर-चांपा को दिए निर्देश। आपातकालीन चिकित्सा की पूर्ण तैयारी रखने के निर्देश। कलेक्टर बिलासपुर को भी दिए निर्देश। बिलासपुर में सिम्स, अपोलो हॉस्पिटल में रखी जाए तैयारी। मुख्यमंत्री खुद कर रहे हैं ऑपरेशन की मॉनिटरिंग।

CG- आपरेशन राहुल LIVE: हम होंगे कामयाब.... CM भूपेश ने दो कलेक्टरों को दिए ये निर्देश.... मुख्यमंत्री खुद कर रहे हैं ऑपरेशन की मॉनिटरिंग.... राहुल के बाहर आने के बाद होगा स्वास्थ्य जांच.... जानें लेटेस्ट अपडेट.... देखें वीडियो.....
CG- आपरेशन राहुल LIVE: हम होंगे कामयाब.... CM भूपेश ने दो कलेक्टरों को दिए ये निर्देश.... मुख्यमंत्री खुद कर रहे हैं ऑपरेशन की मॉनिटरिंग.... राहुल के बाहर आने के बाद होगा स्वास्थ्य जांच.... जानें लेटेस्ट अपडेट.... देखें वीडियो.....

Chhattisgarh LIVE Rahul rescue Mission, CM Bhupesh gave instructions to two collectors, Chief Minister himself is monitoring the operation

 

जांजगीर-चांपा। 54 घण्टे से अधिक समय से बोरवेल में फंसे राहुल साहू को सुरक्षित निकालने के लिए हर सम्भव कोशिश की जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बचाव कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दी शुभकामनाएँ। ईश्वर से की राहुल की सकुशल रिहाई की प्रार्थना। कलेक्टर जांजगीर-चांपा को दिए निर्देश। आपातकालीन चिकित्सा की पूर्ण तैयारी रखने के निर्देश। कलेक्टर बिलासपुर को भी दिए निर्देश। बिलासपुर में सिम्स, अपोलो हॉस्पिटल में रखी जाए तैयारी। मुख्यमंत्री खुद कर रहे हैं ऑपरेशन की मॉनिटरिंग।

 

रेस्क्यू दल अपना काम रणनीति के तहत कर रही है। कलेक्टर सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा पूरा सहयोग किया जा रहा है। राहुल के बाहर आने के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम उसका स्वास्थ्य जांच करेगी। CMHO डॉ आर पी सिंह के साथ बीएमओ कृष्णा सिदार, चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ बी एम जागृति, चिकित्सक डॉ जगत और आलोक मंगलम सहित स्टाफ़नर्स भी मौके पर उपस्थित है। सुरंग के लिए ड्रिल करने मशीन ले जाई जा रही। एनडीआरएफ और एसईसीएल सहित टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। 

 

ऑपरेशन का ट्रायल भी किया गया। मुख्यमंत्री के निर्देशन में जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला और प्रशासन की पूरी टीम ही नहीं, सेना एनडीआरएफ, एसडीआरएफ,एसईसीएल, पुलिस ,नगर सेना,पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य, विद्युत विभाग,पीएचई से लेकर गांव के कोटवार तक इस ऑपरेशन में जुटे है। कलेक्टर ने कहा है कि चुनौती है,लेकिन हम कामयाब होंगे और राहुल को सकुशल बाहर निकालेंगे। सभी अपनी जिम्मेदारियों को अवश्य निभाये। 

 

कलेक्टर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, एम आर अहिरे, आईएएस नूपुर राशि पन्ना, राहुल देव,रेना जमील सहित अधिकारी अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। लगभग 52 से 54 घण्टे से पोकलेन,जेसीबी,ड्रिल मशीन से भारी मशक्कत के बाद बोरवेल के समीप गहराई किया गया है। अब नीचे सुरंग बनाकर राहुल तक पहुचने का प्रयास किया जाएगा। इस सबसे बड़े ऑपरेशन में हिस्सा बनने वालों को हर पल अलर्ट रहने कहा गया है। ऑपरेशन में किसी तरह की जल्दबाजी या लापरवाही नहीं करने के सख्त निर्देश है।