CG- अधीक्षक-अधीक्षिका सस्पेंड: शिक्षक-शिक्षिका मना रहे थे रंगरेलियां.... रंगे हाथ पकड़ाए.... शिक्षा अधिकारी ने की कार्यवाही.... दोनों निलंबित.....
Chhattisgarh, Teacher and Female Teacher Caught, Chhatrawas Superintendent And Lady Superintendent Suspended, education officer took action Rajnandgaon News: छत्रावास के अधीक्षक व अधिक्षिका को निलंबित किया गया है. हॉस्टल (hostel) के कमरे में शिक्षक व शिक्षिका रंगरेलिया मनाते हुए पकड़े गए. दोनों स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत शिक्षक व शिक्षिका है जो छात्रावास के अधीक्षक व अधिक्षिका का प्रभार सम्हाल रहे थे. (Teacher and Female Teacher Caught, Chhatrawas Superintendent And Lady Superintendent Suspended, education officer took action)




Chhattisgarh, Teacher and Female Teacher Caught, Chhatrawas Superintendent And Lady Superintendent Suspended, education officer took action
Rajnandgaon News: छात्रावास के अधीक्षक व अधीक्षिका को निलंबित किया गया है. हॉस्टल (hostel) के कमरे में शिक्षक व शिक्षिका रंगरेलिया मनाते हुए पकड़े गए. दोनों स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत शिक्षक व शिक्षिका है जो छात्रावास के अधीक्षक व अधिक्षिका का प्रभार सम्हाल रहे थे. (Teacher and Female Teacher Caught, Chhatrawas Superintendent And Lady Superintendent Suspended, education officer took action)
मामला राजनांदगांव के बलदेवबाग स्थित बालिका छात्रावास का है. दोनो को जांच रिपोर्ट के बाद निलंबित कर दिया गया है. स्कूलों की छुट्टी होने के चलते छात्र- छात्राए अपने अपने घर चले गए हैं और हॉस्टल भी बंद हो गए हैं. हॉस्टल के बंद रहने के दौरान वहां रंगरेलिया मनाने के मामले की शिकायत भी हुई. (Teacher and Female Teacher Caught, Chhatrawas Superintendent And Lady Superintendent Suspended, education officer took action)
जिसकी जांच सँयुक्त कलेक्टर ने की. जांच प्रतिवेदन के आधार पर छत्रावास के अधीक्षक व अधिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है. हॉस्टल के एक कमरे में छात्रावास कि अधिक्षिका व एक अधीक्षक रंगरेलिया मनाते हुए पकड़े गए. अनुसूचित जनजाति परियोजना बालिका छात्रावास की अधीक्षिका व नंदई स्थित शासकीय पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास के हॉस्टल अधीक्षक को बलदेव बाग स्थित हॉस्टल के कमरे मे रंगरेलिया मनाते हुए पकड़ा गये थे. (Teacher and Female Teacher Caught, Chhatrawas Superintendent And Lady Superintendent Suspended, education officer took action)
दोनों स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत शिक्षक व शिक्षिका के पद पर पदस्थ हैं. जो हॉस्टल अधीक्षक का प्रभार सम्हाल रहे हैं. फिलहाल खबर सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है. (Teacher and Female Teacher Caught, Chhatrawas Superintendent And Lady Superintendent Suspended, education officer took action)